Nahan News(देवेंदर वर्मा): हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और अगले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सिरमौर जिला में बरसात से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. एहतियातन सिरमौर जिला में NDRF टीम की तैनाती भी कर दी गई है ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में आसानी से निपटा जा सके.
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि वर्षा से निपटने के लिए प्रशासन की तमाम तैयारियां पूरी है और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जिला के ददाहू में NDRF टीम की तैनाती की गई है और यदि जिला में किसी भी स्थान पर कोई प्राकृतिक आपदा होती है तो उसकी सूचना पर तुरंत यह टीम इस स्थान से आपदा ग्रसित क्षेत्र के लिए रवाना हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मानसून से पहले ही एनडीआरएफ की टीम द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर जाकर यह चिन्हित किया गया है किन स्थानों पर भूस्खलन की संभावनाएं है और यहां किस तरीके की व्यवस्था होनी चाहिए.
उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी SDM को भी पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे कि उप मंडल स्तर पर विभिन्न अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेशन बनाकर रखें ताकि सभी विभाग आपदा से निपटने के लिए मिलकर काम कर सके. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग और NH प्रबंधन को निर्देश दिए गए है कि उन स्थानों पर विभाग नजर बनाए रखें जहां अक्सर सड़के बंद होने की संभावना रहती है. साथ ही सड़कों के किनारे नालियों की सफाई को भी सुनिश्चित किया जाए ताकि जल भराव की समस्या न आए.