Nahan News(देवेंदर वर्मा): नाहन उपमंडल में इन दिनों घरों और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर (DTR) पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है. इस प्रक्रिया के दौरान संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित रहती है. बिजली बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि इस अस्थायी असुविधा को समझते हुए बोर्ड के कर्मचारियों को पूरा सहयोग दें.
बिजली बोर्ड नाहन के एसडीओ संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करने में औसतन आधा घंटा लगता है. इस दौरान ट्रांसफॉर्मर से जुड़े क्षेत्र की बिजली बंद रहती है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर न केवल उपभोक्ताओं को बिजली खपत की सटीक जानकारी देते हैं, बल्कि बिलिंग प्रक्रिया को भी अधिक पारदर्शी और कुशल बनाते हैं.
एसडीओ ने कहा कि कुछ उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग नहीं कर रहे, जिससे कार्य की गति प्रभावित हो रही है और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य उपभोक्ताओं के दीर्घकालिक हित में है और इससे भविष्य में होने वाली कई समस्याओं से राहत मिलेगी.
बिजली बोर्ड ने लोगों से आग्रह किया है कि वे स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन के समय धैर्य बनाए रखें और कर्मचारियों के साथ सहयोग करें, ताकि यह तकनीकी उन्नयन सुचारू रूप से पूरा किया जा सके.