Nalagarh News: नालागढ़ में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है आपको बता दें कि रामशहर मार्ग पर स्थित सेरी गांव में एक पीपल के नीचे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5 दिन की नवजात बच्ची को सर्द मौसम में खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया गया.
दुबई में Ananya Pandey का समंदर के किनारे दिखा हॉट लुक, बिकिनी पहन शेयर की बोल्ड फोटो
बच्ची के रोने के बाद स्थानीय लोगों व गांव की महिलाओं को जब पता चला तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपनी गोद में उठाकर उसे कपड़े पहनाकर उसे दूध पिलाया. तब जाकर बच्ची ने चैन की सांस ली. फिलहाल इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना नालागढ़ को सूचित किया. वहीं,पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के बयानों को कलम बंद किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है.
इस बारे में फोन पर बातचीत करते हुए थाना प्रभारी नालागढ़ राकेश रॉय ने बताया कि सेरी गांव के पास 5 दिन की नवजात बच्ची मिली है, जिसको लेकर पहले बच्ची का नालागढ़ के सिविल अस्पताल में मेडिकल चेकअप करवाया जाएगा और उसके बाद बच्ची को सीडब्लूयूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) को सौंप दिया जाएगा.
रिपोर्ट- नंद लाल, नालागढ़