नंदलाल/नालागढ़: बद्दी के झाडमाजरी में 13 दिन पहले परफ्यूम बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हो गया था. इस अग्निकांड में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टी हुई है जबकि तीन मजदूर अभी भी गायब हैं. लापता बच्चों की तलाश में उनके परिजन सुबह से फैक्ट्री के बाहर आ जाते हैं और पूरा दिन सर्च ऑपरेशन देखने के बाद मायूस होकर देर रात अपने घर वापस लौट जाते हैं.
परिजनों ने सरकार और प्रशासन से लापता मजदूरों को जल्द ढ़ूढ़ने की लगाई गुहार
तीन मजदूरों के माता-पिता अब सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द उनके बच्चों को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही मांग कर रहे हैं कि जो दो अन्य शव बरामद हुए हैं उनके डीएनए टेस्ट किए जाएं और उन्हें मैच करके चेक किया जाए ताकि पता लग सके कि यह शव किसके बच्चों के हैं, क्योंकि ये शव अग्निकांड में बुरी तरह जले हुए मिले हैं, जिन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल है. ऐसे में मात्र एक ही तरीका है कि डीएनए टेस्ट के माध्यम से पता लग सकता है कि ये शव किसके हैं. फिलहाल लापता तीन मजदूरों के माता-पिता भी सरकार और प्रशासन से जल्द उन्हें ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- NIT हमीरपुर के स्टूडेंट की स्वचालित ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली को पेटेंट से मिली मंजूरी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने घटनास्थल का किया था दौरा
बता दें, फैक्ट्री में आगजनी के 9वें दिन हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने घटनास्थल का दौरा किया था. साथ ही फैक्ट्री का जायजा लिया था. राजीव बिंदल घायलों और लापता कर्मियों के परिजनों से भी मिले थे. इस दौरान राजीव बिंदल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि यह बहुत दुखद घटना है. इस तरह की घटना प्रदेश के उद्योगों में ना हो. इसे लेकर सरकार को अहम कदम उठाने चाहिए और हर कंपनी का निरीक्षण किया जाना चाहिए. साथ ही उनके कागजात चेक किए जाए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ें- McLeod Ganj में टैक्सी ड्राइवर की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच
राजीव बिंदल ने की थी कार्रवाई की मांग
साथ ही कहा था कि इस सर्च ऑपरेशन को सरकार द्वारा तेज किया जाना चाहिए ताकि जिन परिवारों के बच्चे अभी तक लापता है. उनके शरीर के कुछ अंग ही उन्हें मिल जाएं ताकि वह अपने बच्चों के अंग देखकर उनके संस्कार कर सकें. बिंदल ने सरकार से तीनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग उठाई थी ताकि इन पीड़ित परिजनों को इंसाफ मिल सके.
WATCH LIVE TV