Home >>Himachal Pradesh

नालागढ़ में स्क्रैप डीलर ने शूटर हायर करके अपने ऊपर ही करवाई फायरिंग! जानें SP बद्दी क्या कहा

Nalagarh News: नालागढ़ में स्क्रैप डीलर गोलीकांड मामले को लेकर एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि स्क्रैप डीलर ने शूटर हायर करके अपने ऊपर खुद ही फायरिंग करवाई थी.

Advertisement
नालागढ़ में स्क्रैप डीलर ने शूटर हायर करके अपने ऊपर ही करवाई फायरिंग! जानें SP बद्दी क्या कहा
Muskan Chaurasia|Updated: Nov 05, 2024, 08:04 PM IST
Share

Nalagarh News: नालागढ़ के राजपुर मार्ग पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार बद्दी के मलपुर के स्क्रैप डीलर पर पिछले दिनों अंधा-धुंध फायरिंग का मामला सामने आया था. आपको बता दें कि इस फायरिंग के मामले को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही थी और पुलिस की अब जांच में सामने आया है कि स्क्रैप डीलर ने अपनी गाड़ी पर खुद ही इक़बाल नाम के शूटर को हायर करने के बाद फायरिंग करवाई गई थी. 

इस फायरिंग में फॉर्च्यूनर गाड़ी पर पांच फायर किए गए थे, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था और अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उसे नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने आरोपी इकबाल को 3 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि यह आरोपी इकबाल को स्क्रैप डीलर राम किशन द्वारा हायर करने के बाद अपनी ही फॉर्च्यूनर गाड़ी पर फायरिंग करवाई गई थी और इस फायरिंग में स्क्रैप डीलर का कोई फायदा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने बताया कि स्क्रैप डीलर राम किशन ने खुद ही पिछले दिनों इकबाल नाम के शूटर को हायर करके उससे अपनी ही गाड़ी पर फायरिंग करवाई गई थी और उस इकबाल को पैसे भी दिए गए थे.

एसपी बद्दी ने कहा कि आरोपी इकबाल को अब गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे नालागढ़ कोर्ट ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. साथ ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि इकबाल ने अवैध हथियार मध्य प्रदेश से खरीदा था और इस हथियार से राम किशन की गाड़ी पर फायरिंग की थी.

एसपी बद्दी ने कहा है कि फायरिंग के पीछे स्क्रैप डीलर का कोई निजी फायदा था, जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. उनका कहना है कि पुलिस की पांच टीमें अलग-अलग एंगलों से इस मामले की जांच कर रही है और जो भी पुलिस की जांच में सामने आएगा उसके तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 

रिपोर्ट- नंद लाल, नालागढ़

Read More
{}{}