Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा नेशनल हेरॉल्ड पेपर में करोड़ों के विज्ञापन पर सियासत अब तेज हो चली है. जहां भाजपा इसे लेकर कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है और लगातार कांग्रेस पर हमलावर है.
वहीं अब कांग्रेस भी पूर्व भाजपा सरकारों द्वारा आरएसएस समर्थित पत्रिकाओं में करोड़ों के विज्ञापन दिए जाने की बात कहते नेशनल हेरॉल्ड में अपने विज्ञापन को जायज़ ठहरा रही है. ऊना में कांग्रेस के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा को घेरते हुए कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा भी आरएसएस समर्थित कई पत्र पत्रिकाओं को भारी विज्ञापन दिए गए थे.
उन्होंने पूर्व भाजपा सरकार द्वारा दिए गए इन विज्ञापनों की राशि को हालिया कांग्रेस सरकार द्वारा नेशनल हेरॉल्ड को दी गई राशि से कहीं अधिक बताया. उन्होंने इसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के रवैए पर भी प्रश्न खड़े किए. रायजादा ने इस विषय पर भाजपा की राजनीति को आधारहीन बताया.
जबकि ऊना में कानून व्यवस्था के खराब होने और बढ़ती धमकियों के सिलसिले के प्रश्न पर पूर्व कांग्रेस विधायक ने कानून व्यवस्था भंग नहीं होने देने का दावा किया और धमकियों के दोषियों के जल्द पुलिस की गिरफ्त में होने की बात कही. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर ढंग से कार्य किए जाने का आश्वासन भी दिया.