Home >>Himachal Pradesh

बद्दी में NDRF की टीम ने लगाया जागरूकता शिविर, आपदा के समय बचाव कार्यों की दी जानकारी

NDRF: आपदा और आपातकाल में बचाव कार्यों को लेकर NDRF की टीम ने बद्दी में मंगलवार को  जागरूकता शिविर लगाया. साथ ही लोगों को जानकारी दी. 

Advertisement
बद्दी में NDRF की टीम ने लगाया जागरूकता शिविर, आपदा के समय बचाव कार्यों की दी जानकारी
Muskan Chaurasia|Updated: Dec 25, 2024, 08:40 PM IST
Share

Nalagarh News: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत दासोमाजरा गांव में एनडीआरएफ यानी राष्ट्रीय आपदा राहत बल की ओर से कम्युनिटी अवेयरनेस कैंप का आयोजन मंगलवार को किया गया. आपको बता दें कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल एनडीआरएफ ने बाढ़, भूकंप, तूफ़ान सहित दूसरी आपदा की स्थिति में किस तरह से अपनी और दूसरों की मदद की जाए इसके लिए जागरूकता शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी है. 

इस दौरान एनडीआरएफ के कमांडो ने ग्रामीणों को यह भी बताया कि अगर कोई इमारत गिर जाए और उसके नीचे जिंदे लोग दब जाए तो किस तरह उनको बचाया जा सकता है. इसके साथ ही किस तरह इस बात का पता लगाया जाए कि दबे हुए व्यक्तियों की सांसे चल रही है या नहीं. एनडीआरएफ के जवानों ने शिविर में आए लोगों को हार्ट को पंप करने सहित अन्य आपदा काल में जीवन रक्षक सुझाव बताएं. 

इस बार में मीडिया से बातचीत करते हुए एनडीआरएफ 14 के इंस्पेक्टर नफिस खान ने बताया कि इस तरह के जागरूकता शिविर वह माह में दो या चार बार गांव-गांव जाकर लगाते हैं ताकि लोगों को आपदा के दौरान अपनी और लोगों की जान बचाने के लिए जानकारी प्राप्त हो सके. 

उनका कहना है कि एनडीआरएफ तकनीकी रूप से किसी भी मुसीबत से निपटे के लिए पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने बताया कि किसी भी जैविक, रसायन, परमाणु या रेडिएशन हमले का भी एनडीआरएफ मुकाबला कर सकती है.

दून में एक दिवसीय दौर पर डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने पेयजल और सिंचाई की कई योजनाओं का किया शिलान्यास

शिविर लगाने के लिए ग्राम पंचायत मलपुर के उप प्रधान गुरदास चंदेल ने आपदा के दौरान अहम जानकारियां देने के लिए एनडीआरएफ की टीम का आभार जताया और कहा कि ऐसे कैंपों का आयोजन बहुत जरूरी है, जिससे आम लोगों को आपदा में मदद के लिए आसानी होगी. 

रिपोर्ट- नंद लाल, नालागढ़

Read More
{}{}