Home >>Himachal Pradesh

सोलन में नेपाली किरायेदार ने की महिला की हत्या, घटना के बाद कीटनाशक पीकर मिला बेहोश

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक महिला की उसकी बिल्डिंग में कथित तौर पर एक नेपाली किरायेदार ने हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.  

Advertisement
सोलन में नेपाली किरायेदार ने की महिला की हत्या, घटना के बाद कीटनाशक पीकर मिला बेहोश
Raj Rani|Updated: Jun 23, 2025, 05:40 PM IST
Share

Solan News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक महिला की उसके ही किरायेदार द्वारा हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी नेपाली मूल का प्रेम नामक व्यक्ति है, जो पिछले एक साल से पीड़िता की इमारत में किराए पर रह रहा था.

पीड़िता के बेटे देवेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि रविवार को उसने अपनी मां संतोष को घर के फर्श पर मृत अवस्था में पाया. घटना से स्तब्ध होकर उसने उसी बिल्डिंग में रहने वाले प्रेम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर शक गहराया. जब दरवाजा तोड़ा गया, तो प्रेम बेहोशी की हालत में मिला.

ये भी पढ़ें-: CM सुक्खू ने PM मोदी को लिखा पत्र, BBMB परियोजनाओं से हिमाचल को 12% मुफ्त बिजली देने की उठाई मांग

 

देवेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संतोष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि आरोपी प्रेम को गंभीर हालत में पहले सोलन सिविल अस्पताल और फिर इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें-: ढालपुर में सांसद कंगना रनौत की अध्यक्षता में हुई दिशा बैठक, केंद्र से अतिरिक्त बजट की मांग

 

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वारदात के समय आरोपी नशे में था और हत्या के बाद उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें-: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की 92वीं जयंती पर रामपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, प्रतिभा सिंह ने किया शुभारंभ

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Read More
{}{}