Mandi News: मंडी जिले में धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देते हुए देव कमरूनाग मंदिर तक पहुंचने के लिए नई सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है. सरोआ स्थित जालपा माता मंदिर से लेकर कमरूनाग मंदिर तक अब केवल 8 किलोमीटर का सुगम मार्ग रह गया है, जिसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.
यह सड़क न केवल श्रद्धालुओं के लिए कम दूरी वाला विकल्प बन गई है, बल्कि इसके माध्यम से एक नए टूरिज्म सर्किट की भी शुरुआत हो गई है. इस सर्किट के तहत अब श्रद्धालु एक ही दिन में जालपा माता, देव कमरूनाग और शिकारी देवी के दर्शन कर सकते हैं.
ग्राम पंचायत शिल्हणू के प्रधान हेम सिंह ठाकुर ने बताया, "इस सड़क के बनने से न सिर्फ धार्मिक महत्व वाले स्थलों को जोड़ा गया है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार और विकास के नए अवसर खुलेंगे। यह पूरा क्षेत्र अब एक धार्मिक-पर्यटन सर्किट में बदल चुका है।"
कमरूनाग मंदिर तक यह नया मार्ग अब सबसे कम दूरी वाला बन चुका है. श्रद्धालु इस रास्ते को न सिर्फ सुविधाजनक बता रहे हैं, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य के लिहाज से भी यह बेहद आकर्षक है.
श्रद्धालु राहुल चौहान ने कहा, "यह रास्ता छोटा और सीधा है। कम समय में तीनों देव स्थलों के दर्शन हो गए। सफर भी बेहद आनंददायक रहा."
संदीप शर्मा, एक अन्य श्रद्धालु ने बताया, "पहली बार इस मार्ग से यात्रा की, और यह अनुभव बहुत सुंदर रहा। सड़क अच्छी है और भीड़-भाड़ भी नहीं होती."
देव कमरूनाग से देवीदहड़ और वहां से शिकारी देवी तक भी सड़क बन चुकी है, जिससे यह धार्मिक सर्किट और भी मजबूत हुआ है. प्रशासन और स्थानीय पंचायतों की यह पहल आने वाले समय में मंडी को धार्मिक पर्यटन के नए नक्शे पर उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.