Home >>Himachal Pradesh

नव वर्ष पर बाबा बालक नाथ मंदिर में 25 हजार के करीब पहुंचे श्रद्धालु, पौणाहारी के जयकारों से गूंजा मंदिर

New Year 2025: हमीरपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर बाबा बालक नाथ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.  इस दौरान पौणाहारी के जयकारे गूंजते रहे. 

Advertisement
नव वर्ष पर बाबा बालक नाथ मंदिर में 25 हजार के करीब पहुंचे श्रद्धालु, पौणाहारी के जयकारों से गूंजा मंदिर
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 01, 2025, 01:30 PM IST
Share

Baba Balak Nath Mandir: नववर्ष की पूर्व संध्या पर बाबा बालक नाथ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. नववर्ष के आगमन के लिए मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर को 24 घंटे खुला रखा है. वहीं नए साल में दर्शन को लेकर देर रात 12 बजे के बाद भी बाबा के भक्त लाइनों में लगे रहे और भजनों पर झूमते रहे. इस दौरान पौणाहारी के जयकारे गूंजते रहे. 

देर रात तक लंबी-लंबी कतारों में बाबा पौणाहारी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. पूरे मंदिर परिसर को बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा बेहतर तरीके से फूलों से सजाया हुआ है. इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से मंदिर में विभिन्न मिठाइयों के स्टाल भी लगाए गए. हिमाचल के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. अधिकतर श्रद्धालु यह मान्यता लेकर आते हैं कि नववर्ष की शुरुआत बाबा बालक नाथ मंदिर की गुफा दर्शनों के उपरांत हो.

मंदिर ट्रस्ट ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार के दिन भी शाम छह बजे तक लगभग 25 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. कुछ श्रद्धालुओं ने रात 12 बजे के बाद नववर्ष के आगमन पर बाबा बालक नाथ की पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बेहतरीन सुविधा के लिए मंदिर ट्रस्ट प्रयासरत रहता है.

नववर्ष के कार्यक्रम के साथ महंत निवास में नाम दान दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंदिर महंत राजेंद्र गिरी महाराज ने वहीं, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक भक्तों को नाम दान की शिक्षा दी. 

वहीं, शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मन्दिर में नववर्ष 2025 के भव्य आगाज पर चिंतपूर्णी द्वार में भारी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इसी के चलते मन्दिर में प्रसाशन द्वारा बेहतर इंतजाम किए गए हैं. मां चिंतपूर्णी द्वार में मन्दिर को रंग बिरंगे लाइटों ओर फूलो से सजाया गया है. वहीं श्रद्धालुओं द्वारा शहर में लंगर व माता के गुणगान के लिए चौकी का भी आयोजन किया गया है. इस  मौके पर एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा ने बताया कि मंदिर के कपाट आज शाम बजे माता के श्रृंगार के लिए कुछ देर के लिए बंद किए जायेगा. उसके बाद पूरी रात माता का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. 

मन्दिर अधिकारी चिंतपूर्णी  ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्दिर में नववर्ष के आगाज को लेकर बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं. चिंतपूर्णी मन्दिर में दो दिन 31 व 1 जनवरी के लिए डीएसपी अम्ब के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. साथ ही सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी भी तैनात किए जाएंगे.

रिपोर्ट- अरविंदर सिंह, हमीरपुर

 

Read More
{}{}