Manali News(मनीष ठाकुर): जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार को जोड़ने वाला एनएच 305 का मंगलौर का पुल रात के समय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बीती रात के समय एक सीमेंट से भरा ट्रक पुल से गुजर रहा था. तभी अचानक पूरा पुल टूटकर गिर गया और ट्रक भी नीचे खड्ड में जा गिरा. गनीमत यह रही कि ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया. वहीं इस पुल के टूटने से सड़क के दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया है.
इसके अलावा वीकेंड पर बंजार की ओर जा रहे सैलानी भी फंस गए हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों के द्वारा खड्ड के माध्यम से लोगों को आर पार करवाया जा रहा है. सूचना मिलते ही बंजार के एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं और अब इस पुल के वैकल्पिक निर्माण को लेकर भी चर्चा हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार स्कूल का निर्माण साल 1970 में हुआ था और ओट से बंजार को आपस में जोड़ने के लिए यह एकमात्र सड़क मार्ग है.
यह सड़क मार्ग ओट, बंजार, जलोड़ी दर्रा से होते हुए आनी, रामपुर तक जाता है. ऐसे में अब लोगों को आर पार होने के लिए खड्ड का सहारा लेना होगा. जबकि सैकड़ों वाहन दोनों और फंस गए हैं. बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि पुल गिरने की सूचना मिलते ही उन्होंने प्रशासन से संपर्क किया है और अब यहां पर वैकल्पिक पुल की व्यवस्था बनाने के बारे में अपनी निर्देश जारी किए हैं.
ऐसे में बंजार पुलिस के द्वारा भी आप लोगों को एडवाइजरी जारी की गई है कि यह एकमात्र पुल है. जो ओट से बंजार को जोड़ता है। लोग अगर इस और आ रहे हैं तो वह अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दें. जैसे ही यहां पर वैकल्पिक पुल की व्यवस्था होती है तो वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.