Home >>Himachal Pradesh

NTPC कोलडैम के परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर ने एनटीपीसी को लेकर दी अहम जानकारी

Bilaspur News: एनटीपीसी कोलडैम द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेसवार्ता के दौरान NTPC के परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर ने पावर प्रोजेक्टस और बिजली उत्पादन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों सहित सामाजिक गतिविधियों में NTPC की भूमिका के संबंध में जानकारी  दी.

Advertisement
NTPC कोलडैम के परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर ने एनटीपीसी को लेकर दी अहम जानकारी
Poonam |Updated: Dec 03, 2024, 05:43 PM IST
Share

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: देश में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में एनटीपीसी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. एनटीपीसी ना केवल भारत के सबसे बड़े विद्युत उत्पादक की लिस्ट में शामिल है, बल्कि देश के आर्थिक विकास को बनाए रखने में भी प्रमुख स्तंभ के रूप में कार्य कर रहा है. वहीं एनटीपीसी (NTPC) लिमिटेड देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी है, जिसकी कोल, गैस, हाइड्रो, स्माल हाइड्रो, सोलर और विंड प्लांट कैटेगरी में इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 76530.68 MW है. 

वहीं, वर्तमान में NTPC 17 प्रतिशत स्थापित क्षमता की हिस्सेदारी के साथ देश में कुल उत्पादित बिजली का 25 प्रतिशत योगदान दे रहा है. अगर बात करें, बिलासपुर व मंडी सीमा लार स्थित कोलडैम प्रोजेक्ट की तो 800 MW का यह प्रोजेक्ट NTPC की एक महत्वपूर्ण पन बिजली परियोजना है, जो पिछले 10 वर्षों से लगातार विद्युत उत्पादन करता आ रहा है और बिजली उत्पादन की आपूर्ति हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और चंडीगढ़ कर रहा है. 

Una News: नगर परिषद ऊना को नगर निगम बनाए जाने का लोगों ने किया विरोध, कहा...

इस बात की जानकारी देते हुए NTPC कोलडैम के परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर ने कहा कि NTPC का प्रयास है कि विद्युत उत्पादन के साथ ही परियोजना प्रभावित गांव में रहने वाले लोगों की जीविका में सुधार किया जा सके और सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के जरिए मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं और युवाओं को स्किल डेवलोपमेंट की दिशा में विकास करना है.

इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासनका आभार जताते हुए प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूर्ण सहयोग करने की बात कहते हुए ग्राहकों को रिलायबल और इकोनॉमिकल पॉवर उपलब्ध करवाने की बात कही है.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}