Home >>Himachal Pradesh

गर्मियां शुरू होते ही बढ़ने लगी अस्पतालों में मरीजों की संख्या

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि गर्मियों के मौसम में अस्पतालों में अक्सर उल्टी, दस्त गैस्ट्राइटिस और हेपेटाइटिस ए और टाइफाइड आदि के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है और यह अधिकतर बीमारियां दूषित पानी पीने होती है.

Advertisement
गर्मियां शुरू होते ही बढ़ने लगी अस्पतालों में मरीजों की संख्या
Raj Rani|Updated: Apr 11, 2025, 03:58 PM IST
Share

Nahan News(देवेंदर वर्मा): गर्मियों का मौसम शुरू होते ही जल जनित रोगों के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इन बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है इस संबंध में मेडिकल कॉलेज नाहन द्वारा एडवाजरी जारी की गई है.

मीडिया से बात करते हुए मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि गर्मियों के मौसम में अस्पतालों में अक्सर उल्टी, दस्त गैस्ट्राइटिस और हेपेटाइटिस ए और टाइफाइड आदि के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है और यह अधिकतर बीमारियां दूषित पानी पीने, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, बाहर का खाना खाने, आदि से होती है. 

ये भी पढ़े-: कुल्लू अस्पताल में शुरू हुई बेरा टेस्ट सुविधा, अब नहीं लगाने पड़ेगे मेडिकल कॉलेज के चक्कर

इन बीमारियों से बचने के लिए उन्होंने गर्मियों के मौसम में स्वच्छ पानी पीने और घर का बना खाना खाने की सलाह दी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उल्टी दस्त होने पर ओआरएस का घोल का सेवन करें या नमक पानी का घोल बनाकर पिएं. कार्बोनेटेड ड्रिंक्स का सेवन करने से बचें और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा से परामर्श लें ताकि समय से इलाज हो सके.

ये भी पढ़े-: हमीरपुर के जंगलों की सुरक्षा के लिए होगी वन मित्रों की नियुक्ति, 70 बीट में होगी तैनाती

उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि छोटे बच्चों में डिहाइड्रेशन का जल्दी से पता नहीं चलता है. इसके अलावा उन्होंने अन्य लोगों को भी गर्मियों के मौसम में अपने आप को हाइड्रेटेड रखने की सलाह दी है ताकि गर्मियों के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचा जा सके.

Read More
{}{}