Home >>Himachal Pradesh

Nurpur News: 19 करोड़ से बनेगा आदर्श अस्पताल फतेहपुर का नया भवन, सात नए डॉक्टर हुए नियुक्त

योजन बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानियां ने जानकारी देते हुए बताया की सिविल अस्पताल को आदर्श अस्पताल का दर्जा प्राप्त हो चूका है. फतेहपुर सिविल हॉस्पिटल में 7 नये स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के आर्डर हो गये है. 

Advertisement
Nurpur News: 19 करोड़ से बनेगा आदर्श अस्पताल फतेहपुर का नया भवन, सात नए डॉक्टर हुए नियुक्त
Raj Rani|Updated: May 06, 2025, 05:24 PM IST
Share

Nurpur News(भूषण शर्मा): जिला कांगडा के सिविल अस्पताल जो कि आदर्श अस्पताल का दर्जा प्राप्त कर चूका है. अब उस अस्पताल मे डाक्टरो की कमी नही खलेगी. जिस कारण अब क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए दूर व प्राइवेट अस्पतालों मे नही भागना पड़ेगा. क्यूकि जो इस अस्पताल मे डाक्टरो के खाली पद चल रहे थे वो अब भर गये है. इस हफ्ते करीब सात नये डाक्टरो ने फतेहपुर अस्पताल मे अपने पद सम्भाले है. अस्पतालों मे डाक्टरो द्धारा पदभार ग्रहण करते ही अस्पताल मे ओपीडी कमरे कम पड़ गये है जिस कारण अस्पताल मे अब दिन रात नयी ओपीडी भवन के निर्माण का कार्य युद्दस्तर पर चला हुआ है.

फिलहाल एक कमरे मे दो दो डाक्टर ओपीडी चलाए हुए है बही अब इस अस्पताल मे 19 करोड़ से एक नया भवन बनेगा जिसकी के लिए बजट शैक्शन हो चूका है. जब की इस भवन की एनडीएस होने से 14 करोड़ जारी हो चूके है इस आदर्श अस्पताल का भवन लाखों की लागत से बनाया जा रहा है. हाल ही में इस सिविल अस्पताल को 100 बिस्तरों की सुविधा में अपग्रेड करने के लिए करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इस धन का उपयोग एक नए बाह्य रोगी विभाग के निर्माण के लिए किया जाएगा, जो क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को पूरा करेगा. तो बही फतेहपुर विधानसभा की जनता के साथ साथ ज्वाली, नूरपुर व इंदौरा विधानसभाओ की जनता भी फतेहपुर के इस अस्पताल मे स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर रहे है.

योजन बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानियां ने जानकारी देते हुए बताया की सिविल अस्पताल को आदर्श अस्पताल का दर्जा प्राप्त हो चूका है. फतेहपुर सिविल हॉस्पिटल में 7 नये स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के आर्डर हो गये है. डाक्टरो ने अपनी सेवाएं देनी आरम्भ कर दी हैं. सर्जन तथा एनेस्थीसिया डाक्टरो के आदेश भी हो गये है जो अपनी सेवाएं अब जंहा देना शरु कर देंगे. इसी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रें व सिविल अस्पताल रैहन मे भी डाक्टरो की नियुक्त हो रही है. एक नये डाक्टर ने ज्वाइन कर लिया है उन्हें खुशी है की अब उनकी जनता को फतेहपुर मे ही स्वास्थ्य सेवाएँ मिल रही है. अब उनकी जनता को पठानकोट अन्य दूर स्थानो पर ईलाज के लिए नही जाना पड़ रहा है. अस्पताल मे मरीजो की लम्भी कतारे स्वास्थ सेवाएं मिलने का प्रत्यक्ष परिणाम है.

फतेहपुर मेस्पेस्लिस्ट डाक्टरो के नियुक्त होते ही चार नयी ओपीडी कमरो के भवन का निर्माण युद्ध स्तर पर शुरु.

4 ICU बेड इमरजेंसी और जनरल वार्ड में किए गये है स्थापित.

योजन बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानियां ने बताया कि आदर्श अस्पताल फतेहपुर मे 4 ओपीडी के नये कमरो सहित आपरेशन थिएटर, रोगियों के बैठने का स्थान व डॉक्टरों के आवास पर कार्य आरंभ हो गया है. अगले पंद्रह दिनो तक यह जनता को समर्पित हो जाएगें. जब कि दो नये ओपीडी कमरे बन कर तैयार है जंहा डाक्टर अपनी सेवाएं देंगे जब कि 4 ICU बेड भी इमरजेंसी और जनरल वार्ड में लगाए गये हैं. उन्होंने कहा कि जल्द सब काम सम्पूर्ण करके फतेहपुर की जनता को उच्च स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी.

Read More
{}{}