Home >>Himachal Pradesh

करोड़ों रुपये की राशि का भुगतान न होने से खफा ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

ठेकेदार यूनियन नूरपुर ने पीडब्ल्यूडी अधिक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है. ठेकेदारों ने करोड़ों रुपये की राशि का भुगतान न होने से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. विभाग व सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर एक सप्ताह तक पेमेंट का भुगतान नही किया तो कार्यालय मे धरने पर बेठेगे.  

Advertisement
करोड़ों रुपये की राशि का भुगतान न होने से खफा ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
Raj Rani|Updated: Apr 10, 2025, 12:46 PM IST
Share

Nurpur Protest(भूषण शर्मा): करोड़ों रुपये की राशि का भुगतान न होने से खफा ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ठेकेदार यूनियन नूरपुर ने पीडब्ल्यूडी अधिक्षण अभियंता नूरपुर को ज्ञापन सौंप कर विभाग ब सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह तक उनकी पेमेंट का भुगतान नही किया गया तो कार्यालय मे धरने पर बैठेंगे और चल रहे सभी विकास कार्य बंद कर दिए जाएंगे. कोई भी ठेकेदार काम नहीं करेगा। युनियन ने प्रशासन के माध्यम से सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को भी ज्ञापन भी प्रेषित किया है.

ठेकेदार एवं युनियन पदाधिकारी यकुब खान का कहना है कि विकास कार्यों को खत्म किए एक वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक उन्हें पेमेंट नहीं दी गई है. 31 मार्च को ठेकेदारों को आस थी कि सरकार उनकी पेमेंट का भुगतान करेगी, लेकिन 31 मार्च को भी निराशा ही हाथ लगी है. ठेकेदारों का कहना है उन्होंने बैंक से लोन लेकर या किसी से पैसे उधार लेकर काम में लगाए हैं.

यकुब खान ठेकेदार एवं युनियन पदाधिकारी
ठेकदार विशाल पठानियां एवं युनियन पदाधिकारी का कहना है कि ठेकेदारों की हालत खराब हो चुकी है. लंबे समय से पेमेंट न मिलने से उन्हें परिवारों का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है. बार-बार पेमेंट को लेकर जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिले, लेकिन अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं. पैसों की तंगी के कारण कई ठेकेदार मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. 

जब की अब स्कूलो मे बच्चो की दाखिले समय है और पैसे विभागो मे फसे होने के कारण वो अपने बच्चों का स्कूलो, कालेजों मे दाखिला नही करबा पा रहे है. कई ठेकेदारों ने तो अपनी सारी जमा पूंजी विकास कार्यों को मुक्कमल करने में खर्च दी है, अब खाली होकर बैठे हैं.

ठेकदार विशाल पठानियां एवं युनियन पदाधिकारी
पीडब्ल्यूडी अधिक्षण अभियंता नूरपुर जगतार सिंह ठाकुर का कहना है कि उन्हें ज्ञापन मिला है जिसे सरकार को भेज दिया जाएगा जैसे ही बजट आता है. इन्हें पेमेंट कर दी जाएगी फुलहाल इन्होंने अपनी मांग को लेकर ज्ञापन दिया है उसे सरकार व उपरोक्त विभाग को भेजा जा रहा है.

Read More
{}{}