Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल पहुंचे इंदौरा, नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरुक

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में स्कूली बच्चों के साथ नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करने का अभियान एक रैली के रूप में आरंभ किया है. 

Advertisement
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल पहुंचे इंदौरा, नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरुक
Raj Rani|Updated: Apr 22, 2025, 04:36 PM IST
Share

Himachal News(भूषण शर्मा): हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में नशे के खिलाफ आज एक कार्यक्रम के शिरकत करने पहुंचे. इस अवसर पर जिला कांगड़ा के डी सी व इंदौरा एस डी एम व जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन नूरपुर व उनकी प्रशासनिक पुलिस टीम व जिला कांगड़ा व उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. 

इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर मुख्य अतिथि राज्यपाल शुक्ल का भव्य स्वागत क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने किया व इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारी भी स्वागत समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन नूरपुर द्वारा मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के कर कमल से आरंभ करवाया गया है. 

मुख्य अतिथि के रूप में आए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में स्कूली बच्चों के साथ नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करने का अभियान एक रैली के रूप में आरंभ किया है. नशे के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल पहले से ही हिमाचल सरकार को समय-समय पर जागरूक कर रहे हैं.

गोरतलब है कि किसी समय यह क्षेत्र नशा माफिया के नाम से काफी मशहूर था लेकिन जब से सरकार द्वारा नूरपुर को जिला पुलिस का दर्जा मिला तब से मौजूद जिला पुलिस नूरपुर एसपी अशोक रतन की मेहनत और मशक्कत से आज यह क्षेत्र काफी हद तक नशे की चपेट से धीरे-धीरे दूर हो चुका है और समाज के लोग भी जिला पुलिस नूरपुर की इस कार्यवाही से अब पुलिस को सहयोग दे रहे हैं. अभी हाल में मुख्यमंत्री द्वारा हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल स्थापना दिवस पर डमटाल पुलिस थाना प्रभारी के एस ठाकुर को प्रदेश स्तर के अवार्ड से सम्मानित किया गैस.

Read More
{}{}