Nurpur News(भूषण शर्मा): विधानसभा नूरपुर की पंचायत खैरिया में कृषि एवं अनुसंधान विभाग जाच्छ द्वारा डॉक्टर शैलेश पॉउल सूद के नेतृत्व मे कृषि अनुसंधान केंद्र पालमपुर की टीम द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए स्थानीय पंचायत घर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य रूप से सब्जियों तथा फसलों को लगने वाली बीमारियों तथा कीटों से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए किसानों को टिप्स दिए गए तथा फसलों की सुरक्षा के बारे में भी किसानों को जागरूक किया गया.
इस दौरान में दर्जनों की संख्या में पहुंचकर किसानों ने फसलों से संबंधित जानकारी हासिल की, गौरतलब है कि मक्का तथा हरी सब्जियां नूरपुर के किसानों की मुख्य फसलों में से एक मानी जाती है तथा मौजूदा समय में मक्की की बिजाई का भी समय है तो ऐसे में विभाग पूरी तरह से किसानों को एडवांस में दवाइयां, स्प्रे तथा बीज इत्यादि आवंटित कर क्षेत्रीय किसानों के चेहरों पर मुस्कान पर बिखेरने के लिए तत्पर है.
पंचायत खैरिया में लगाए गए शिविर में सब्जियों में लगने वाले कीटों के अलावा मक्की की फसल में लगने वाले सूंड़ी नमक कीड़े को निष्प्रभाव करने संबंधी किसानों को जागरूक किया, विभागीय अधिकारी ने बताया कि सब्जियों में लगने वाले कीटों के लिए ट्रैप लगाकर बचाव कर सकते हैं तथा रासायनिक स्प्रे से भी परहेज करने पर बल दिया गया.
पालमपुर तथा जाच्छ से पहुंची टीम ने किसानों को बताया कि मक्की की बिजाई से पहले खेतों की गहरी जुताई कर कुछ समय के लिए खुला छोड़ दें ताकि धूप के संपर्क में आने से सूंड़ी नामक कीड़े व उनके लारवा नष्ट हो जाए. उन्होंने बताया कि अगर बिजाई कर भी दी है तो छोटे-छोटे पौधों पर पंप की सहायता से स्प्रे कर इस कीड़े को नष्ट किया जा सकता है.
इस दौरान शिविर में पहुंचे स्थानीय किसान रिंकू सिंह ने क्षेत्र के किसानों की ओर से विभागीय टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम खैरियां पंचायत में शिवर आयोजित करने व दवाईयां तथा बीज इत्यादि का वितरण करने के लिए संपूर्ण टीम का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से क्षेत्रीय किसान भी जागरूक होने के साथ साथ आर्थिक तौर पर भी मजबूत होंगे.