Nurpur News(भूषण शर्मा): देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 4 जून तक देशभर में 4302 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों में मामलों की संख्या अधिक है, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश जैसे अपेक्षाकृत छोटे राज्यों में भी संक्रमण की दस्तक चिंता का विषय बन रही है.
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसमें अपने-अपने स्तर पर महामारी से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में गंगथ ब्लॉक के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों ने भी कमर कस ली है.
बीएमओ गंगथ डॉ. दिलबर सिंह ने बताया कि इस बार विभाग पहले से ज्यादा सतर्क है. संक्रमण से निपटने के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन, जैसे बार-बार हाथ धोना, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना, बेहद जरूरी है. आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे इन नियमों का पालन करें.
उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है, जिससे स्वास्थ्यकर्मी और अस्पताल स्टाफ गंभीर स्थिति में भी तत्काल सहायता दे सकें. इसके अलावा अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर, कोविड वार्ड और आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था पूरी कर ली गई है.
स्वास्थ्य विभाग की अपील है कि लोग घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें और सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का पालन करें, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.