Home >>Himachal Pradesh

Nurpur News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया हेड कांस्टेबल, FIR से नाम हटाने के लिए मांगे थे 10 हजार रुपये

विजिलेंस ने जिला पुलिस नूरपुर के अधीन थाना रैहन में तैनात हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी ने क्षेत्र के व्यक्ति से एफआईआर से उसका नाम हटाने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

Advertisement
Nurpur News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया हेड कांस्टेबल, FIR से नाम हटाने के लिए मांगे थे 10 हजार रुपये
Raj Rani|Updated: Jun 10, 2025, 11:56 AM IST
Share

Nurpur News(भूषण शर्मा): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने थाना रैहन (जिला पुलिस नूरपुर) में तैनात हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.

क्या है मामला?
फतेहपुर क्षेत्र के सुजल निवासी व्यक्ति ने विजिलेंस थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि थाना रैहन में तैनात हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार ने एक केस में उसका और उसके भाई का नाम हटाने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है.

शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने कार्रवाई की योजना बनाई और समलाना क्षेत्र में जाल बिछाया गया। आरोपी कांस्टेबल को एडवांस के रूप में दो हजार रुपये रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया.

विजिलेंस ने किया मामला दर्ज
एसपी विजिलेंस बलवीर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ विजिलेंस थाना धर्मशाला में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

यह मामला प्रदेश में कानून व्यवस्था और पुलिस विभाग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है. साथ ही यह विजिलेंस की सक्रियता और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैये का भी संकेत है.

Read More
{}{}