Home >>Himachal Pradesh

Nurpur News: भडवार में फोरलेन निर्माण को लेकर लोगों का हंगामा, कहा— जानलेवा बन चुका है चौराहा

मंडी नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत भडवार में फोरलेन निर्माण कंपनी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर रोष जताया और चेतावनी दी कि अगर 10 दिन में समाधान नहीं हुआ तो चक्का जाम किया जाएगा.  

Advertisement
Nurpur News: भडवार में फोरलेन निर्माण को लेकर लोगों का हंगामा, कहा— जानलेवा बन चुका है चौराहा
Raj Rani|Updated: Jun 17, 2025, 02:01 PM IST
Share

Nurpur News(भूषण शर्मा): विधानसभा नूरपुर के अंतर्गत पंचायत भडवार के स्थानीय निवासियों ने आज जनप्रतिनिधियों सहित इकट्ठे होकर फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा बरती जा रही असावधानियों के खिलाफ जम कर गुब्बार निकाला.

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है तबसे आसपास के लोगो के स्वास्थ के साथ साथ जिंदगियों से भी खिलवाड़ किया जा रहा है.

लोगों ने बताया कि भडवार चौंक काफी व्यस्त रहने वाला चौंक है तथा जहां चारों ओर से गाड़ियों तथा पैदल चल रहे लोगों का जमावड़ा लगा रहता है! जिस कारण जहां कई हादसे हो चुके हैं.

लोगों का आरोप है कि लदोडी़ नगरोटा लिंक रोड भी सीधा खड़ा जोड़ा गया जहां चढ़ते समय न तो सामने गाडियां दिखती है और जब सामने गाड़ी दिखती है तो एकदम सीधी चढ़ाई पर ब्रेक नहीं लगती!लिहाजा गाडियां बैक होकर या तो पलट या फिर पिछली गाड़ियों पर चढ़ जाती हैं. दूसरी तरफ ठीक सामने भडवार खैरियां लिंक रोड है!ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

लोगों ने प्रशासन तथा एन एच आई से मीडिया के माध्यम से मांग रखते हुए कहा है कि यदि प्रशासन और एन एच ए आई दस दिन के भीतर इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं देते हैं तो लोग चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार तथा प्रशासन की होगी.

स्थानीय निवासी लिटल शर्मा, धर्म चंद, जसवंत सिंह ने बताया कि जबसे फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है तबसे निर्माणाधीन कंपनी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर आम जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है.

उन्होंने बताया कि चौंक पर फोरलेन के साथ जो लिंक रोड़ जोड़ा गया है वह एकदम सीधा बना हुआ है. साथ में सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी तथा छुट्टी के समय तो यह चौंक बहुत ही ज्यादा व्यस्त रहता है. ऐसे में किसी बड़ी अनहोनी होना कोई बड़ी बात नहीं है.

उन्होंने सरकार तथा प्रशासन और एन एच ए आई से मांग करते हुए कहा कि यदि 10 दिन के भीतर इस समस्या का हल नहीं किया जाता है तो लोग प्रदर्शन तथा चक्का जाम करने से भी गुरेज नहीं करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार तथा प्रशासन की होगी.

वहीं इस पूरे मामले पर भडवार पंचायत उपप्रधान, शिव देव सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा उठाया गया यह मुद्दा बिल्कुल सही है तथा मैं स्थानीय जनता के साथ हुं.

उन्होंने बताया कि इतना व्यस्त चौंक होने के बावजूद निर्माणाधीन फोरलेन कंपनी द्वारा नियमों को ताक पर रखना सीधे सीधे आम जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने सरकार तथा प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इससे पहले कि कोई बड़ी अनहोनी हो और लोगों का गुस्सा फुट पड़े इस समस्या की तरफ भी ध्यान देना जरूरी है.

Read More
{}{}