Bilaspur News(विजय भारद्वाज): रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर बिलासपुर जिला के घुमारवीं में भाजपा द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, जगन पैलेस से गांधी चौक तक निकाली जाएगी भव्य सिंदूर यात्रा तो पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में की शिरकत तो चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई जांच पर कही बड़ी बात.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा रानी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी स्मृति वर्ष अभियान के तहत बिलासपुर जिला के घुमारवीं में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यशाला में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की तो साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग, बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल व झंडूता विधायक जीतराम कटवाल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं कार्यशाला के पश्चात जगन पैलेस से गांधी चौक तक सिंदूर यात्रा भी निकाली गयी.
वहीं रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीति से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करती बल्कि समाज में बेहतरीन कार्य करने वाले समाज सेवकों के सम्मान में भी कार्यक्रमों का आयोजन करती आई है और इसी के मद्देनजर 31 मई को रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य पर घुमारवीं में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें लोगों को यह जानकारी दी गयी कि एक साधारण से परिवार में जन्मी अहिल्याबाई होल्कर ने अपने जीवन में आई कई चुनौतियों सहित साधन व सुविधाओं के अभाव के बावजूद भी एक कुशल शासक के रूप कार्य करते हुए महिलाओं को शिक्षा उपलब्ध करवाने की दिशा में कदम उठाने सहित सनातन को मजबूत करने बखूबी काम किया है जिससे आज सभी लोग प्रेरणा ले रहे हैं.
वहीं चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत की जांच को लेकर डीजीपी बनाम एसपी शिमला के बीच चली जुबानी जंग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की प्रदेश सरकार इस मामले की जांच में विफल साबित होगी यह उन्हें पहले से ही मालूम था, इसीलिए भाजपा लगातार सीबीआई से मामले की जांच की मांग कर रही थी मगर सरकार नहीं मानी और विमल नेगी के परिवार द्वारा सीबीआई जांच की मांग ना करने की बात कहती रही. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा विमल नेगी के परिवार की मांग के बाद मामले की सीबीआओ जांच के आदेश दिए हैं जिसके लिए उन्होंने न्यायालय का आभार जताया है.
साथ ही जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले की जड़ें मुख्यमंत्री के बेहद करीबी अधिकारियों व नेताओं तक पहुंच रही हैं जो कि भ्रष्टाचार में संलिप्त दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते विमल नेगी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए व विमल नेगी के परिवार को न्याय मिलना चाहिए व दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और रिकवर पेनड्राइव से सब कुछ मिटाना व विमल नेगी की जेब से मोबाइल गायब करना यह सभी जांच का विषय है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में सीबीआई जांच में अन्य कई बातें निकालकर सामने आएंगी.