Shimla News(अंकुश डोभाल): आज हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की चौथी पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
वीरभद्र सिंह को ''राजा साहब'' के नाम से भी जाना जाता था. उनकी पुण्यतिथि पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वीरभद्र सिंह का हिमाचल प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल के किए वीरभद्र सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. वे आधुनिक हिमाचल के निर्माता थे.
ये भी पढ़ें-: हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही: मृतकों की संख्या 80 पहुंची, 52 की मौत मौसम से जुड़ी घटनाओं
प्रतिभा सिंह ने बताया कि आपदा की वजह से हिमाचल प्रदेश में स्थिति ख़राब है. ऐसे में 15 जुलाई को वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का प्रस्तावित अनावरण कार्यक्रम फ़िलहाल टाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें-: AAP बनेगी हिमाचल में जनता के लिए नया राजनीतिक विकल्प: ऋतुराज गोविंद झा
वीरभद्र सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. उनका पांच दशक से अधिक का सियासी अनुभव था और उन्होंने हिमाचल प्रदेश की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाई.
ये भी पढ़ें-: Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में 9 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, फसलों को नुकसान का खतरा
वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों ने उन्हें एक सच्चे नेता के रूप में याद किया, जिन्होंने हमेशा हिमाचल प्रदेश के लोगों के हितों की रक्षा की. उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया.