Bilaspur News(विजय भारद्वाज): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के पिता डॉक्टर नारायण लाल नड्डा 3 जुलाई को पूरे 100 वर्ष के होने जा रहे हैं, जिसको लेकर जगत प्रकाश नड्डा के पुत्र व समाजसेवी हरीश नड्डा ने गुप्त नवरात्रों के दौरान शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया.
वहीं इस दौरान हरीश नड्डा ने प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालकर अपने दादा जी की स्वस्थ रहने की माँ नैनादेवी से प्रार्थना भी की. वहीं इस दौरान हरीश नड्डा ने नैनादेवी मंदिर में समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा चलाए जा रहे ठंडे पानी की छविलो का निरीक्षण किया और स्वयं भी श्रद्धालुओं को पेय जल वितरित किए.
वहीं हरीश नड्डा ने माँ नैनादेवी से प्रार्थना की कि हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान हो रही भारी बरसात से किसी प्रकार की कोई बड़ी त्रासदी ना आए और हिमाचल प्रदेश के लोग सुरक्षित रहे. इस बात की जानकारी देते हुए हरीश नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के तीर्थ स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हिमाचल प्रदेश के सभी शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं को अत्यधिक सुविधा मिले इसके लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है.
बात दें कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के पिता डॉक्टर नारायण लाल नड्डा 3 जुलाई को 100 वर्ष के हो जाएंगे जिसको लेकर बिलासपुर जिला के विजयपुर स्थित नड्डा आवास पर 3 जुलाई को भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर 2 जुलाई को जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर पहुंचेंगे और 3 जुलाई को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में देशभर से परिजन, रिश्तेदार और शुभचिंतक सहित भाजपा नेता भी शामिल होंगे.