Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में आज यानी 24 मई से मौसम बिगड़ने के आसार हैं. राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में तूफान और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में हवाएं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
इसके अलावा राज्य के अन्य चार जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक, प्रदेशभर में 29 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. 25 मई से अगले 72 घंटों के लिए सभी 12 जिलों में यलो अलर्ट प्रभावी रहेगा.
27 से 29 मई के बीच पश्चिमी विक्षोभ रहेगा सक्रिय
इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अधिक रहने की संभावना है, जिससे तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है. कुछ इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. इससे अधिकतर शहरों के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.
तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज
पिछले 24 घंटों में राज्य के कई शहरों में तापमान में तेज़ उछाल देखा गया है. ऊना का अधिकतम तापमान 3.4 डिग्री बढ़कर 38.8°C, हमीरपुर का 2 डिग्री बढ़कर 38.6°C और नैरी का 1.3 डिग्री उछाल के साथ 38.5°C दर्ज किया गया.
धर्मशाला में न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री की बढ़ोतरी
न्यूनतम तापमान में भी अधिकतर जगहों पर 2 से 4 डिग्री का इजाफा हुआ है. धर्मशाला का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री की बढ़त के साथ 19.6°C पहुंच गया. ऊना में 3.1 डिग्री बढ़कर 20.5°C, सोलन में 2.7 डिग्री बढ़कर 18.2°C, मंडी में 2.7 डिग्री बढ़कर 21.3°C और चंबा में 2.8 डिग्री की बढ़त के साथ 18.5°C दर्ज किया गया है.
निवासियों और पर्यटकों को सलाह
राज्य में आने वाले दिनों में मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और गैरजरूरी यात्रा से बचने की अपील की है.