Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

हिमाचल प्रदेश के बड़सर थाना क्षेत्र के करनेहड़ा इलाके में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई. यह गुब्बारा एक विमान के आकार का है, जिस पर पाकिस्तान एयरलाइंस का प्रतीक चिन्ह बना हुआ है.

Advertisement
हिमाचल प्रदेश में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
Raj Rani|Updated: Apr 26, 2025, 05:38 PM IST
Share

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल की रैली पंचायत के करनेहडा गांव में पाकिस्तान एयरलाइंस के प्रतीक वाला एक गुब्बारा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह गुब्बारा पाकिस्तान एयरलाइंस के जहाज के आकार का है, जिसे देखकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया, खासकर ऐसे समय में जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और देशभर में "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे गूंज रहे हैं.

गांव के प्रधान द्वारा सूचना दिए जाने पर बड़सर पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है.

एसएचओ बड़सर गुरबख्श चौधरी के अनुसार, यह गुब्बारा हमीरपुर और बिलासपुर जिलों की सीमा पर मिला है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है. पुलिस चौकी दियोटसिद्ध के प्रभारी प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अजय कौडल और एचएससी दिनेश रागड़ा ने गुब्बारे को सुरक्षित रूप से जब्त किया.

इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को सतर्क कर दिया है, क्योंकि इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से गुब्बारे भेजे जाने के मामले सामने आ चुके हैं.

फिलहाल, जांच एजेंसियां इस बात की गहनता से पड़ताल कर रही हैं कि यह गुब्बारा किसी साजिश का हिस्सा है या महज संयोगवश यहां पहुंचा है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है, वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

Read More
{}{}