Paonta Sahib News(ज्ञान प्रकाश): सिरमौर जिले के राजगढ़ में हर साल अप्रैल महीने में श्री श्रीगूल देवता बैसाखी मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार भी मेले का भब्य आयोजन की योजना बनाई गई है. राजगढ़ प्रशासन मेला कमेटी के साथ मिल कर आयोजन में जुट गया है.
मेले के आयोजन को लेकर स्थानीय एसडीएम ने स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एस डी एम राजकुमार ठाकुर ने बताया कि इस धार्मिक एवं पारम्परिक मेले का शुभारम्भ 13 अप्रैल को होगा.
ये भी पढ़े-: कुल्लू अस्पताल में शुरू हुई बेरा टेस्ट सुविधा, अब नहीं लगाने पड़ेगे मेडिकल कॉलेज के चक्कर
इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा आयोजित होगी. जिलाधीश सिरमौर सुमित खिमटा शिरगुल महाराज की पारंपरिक पूजा कर मेले का शुभारंभ करेंगे. उन्हीने बताया कि मेले का समापन 15 अप्रैल को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान करेंगे.
ये भी पढ़े-: Nurpur News: कहां गई सुक्खू सरकार की गारंटियां, बोलीं राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी
मेला अधिकारी ने जानकारी दी कि राज कुमार ठाकुर ने कहा कि मेले में तीनो दिन स्टार नाईटो का आयोजन होगा. जिसमें प्रदेश भर के प्रसिद्ध कलाकार अपनी कला से लोगों का भरपूर मंनोरंजन करेंगे. मेले के अंतिम दिन शानदार दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रदेश के साथ साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व् चंडीगढ़ के पहलवान भाग लेंगे.