Paonta Sahib(ज्ञान प्रकाश): वन विभाग पांवटा साहिब की टीम ने बीती रात बेशकीमती खेर की लकड़ियों के तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की है. टीम ने यहां खैर की लकड़ियों से भरी पिकअप पकड़ी है. गाड़ी से खेर के 58 नाग बरामद किए गए हैं. स्थानीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 5 लख रुपए बताई जा रही है.
जानकारी मिली है कि वन विभाग की टीम सतोन के समीप कच्ची ढांग के आसपास रात्रि गश्त कर रही थी. इस दौरान तड़के लगभग 4 बजे, टीम ने एक पिकअप को जांच के लिए रोका. इस गाड़ी में खैर की लकड़ियां बरामद हुई. विभाग की टीम ने गाड़ी के चालक से लकड़ियों के बेध कागजात मांगे. गाड़ी का चालक लकड़ी के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज टीम को नहीं दिखा पाया.
दस्तावेज न दिखा पाने के कारण, वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लकड़ी से भरी पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया. गाड़ी के चालक सुफियान को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. गाड़ी से खैर की लकड़ी के 58 नाग बरामद हुए हैं. कीमती खेर की लकड़ी की बाजार में कीमत लगभग 5 लख रुपए बताई जा रही है. विभाग ने खेर की लकड़ियों और गाड़ी को सीज कर दिया है.
बताया जा रहा है कि खेर की यह लकड़ी स्थानीय जंगलों से अवैध रूप से काटी गई थी और इस लकड़ी को एक कत्था फैक्टरी में बेचा जाना था. फिलहाल पुलिस और वन विभाग पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि लकड़ी की तस्करी के पीछे किस गिरोह का हाथ है और इन्हें कहां बेचा जाना था.
पावटा साहिब के वन मंडल अधिकारी ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि गश्त टीम में बीओ इंद्र सिंह, फॉरेस्ट गार्ड कैलाश और विजय शामिल थे. वन मंडल अधिकारी ने उम्मीद जगाई कि विभाग की टीम की सक्रियता से कीमती लकड़ियों की तस्करी में लगाम लगेगी.