Home >>Himachal Pradesh

Himachal News: पांवटा साहिब में वन विभाग ने पकड़ी खैर की बेश कीमती लकड़ियां, कीमत 7 लाख से अधिक

Paonta Sahib News in Hindi: पांवटा साहिब में वन विभाग ने खैर की बेश कीमती लकड़ियां पकड़ी हैं. विभाग ने यहां राजपुरा में स्थित लकड़ी के डिपो पर छापेमारी की. इस दौरान बेश कीमती खैर के 205 नग बरामद किए. इस लकड़ी की कीमत लगभग 7 लाख से अधिक बताई जा रही है

Advertisement
Himachal News: पांवटा साहिब में वन विभाग ने पकड़ी खैर की बेश कीमती लकड़ियां, कीमत 7 लाख से अधिक
Muskan Chaurasia|Updated: Feb 22, 2024, 08:04 PM IST
Share

Paonta Sahib News: पांवटा साहिब में वन विभाग की छापामार टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां वन विभाग की टीम ने राजपुर पंचायत क्षेत्र के तहत लकड़ी के एक डिपो पर छापेमारी की. 

Shaitaan Trailer: अजय देवगन की बेटी के सिर सवार हुआ 'शैतान' का साया, काले जादू के खेल में फंसे एक्टर

पुलिस ने यहां देश कीमती खैर की लकड़ियों के 205 नाग बरामद की है. यह डिपो दिनेश कुमार नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है. विभाग को सूचना मिली थी कि यहां अवैध रूप से काटी गई खैर की लकड़ियों को स्टोर किया गया है. विभाग के अधिकारियों ने जब डिपो संचालक से लकड़ियों से संबंधित वैध कागजात मांगे, तो मलिक कागजात दिखाने में असमर्थ रहा. 

IPL 2024 Schedule: आईपीएल में 17 दिनों का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और बैंगलोर के बीच होगा पहला मैच

लिहाजा विभाग ने लकड़ियों को सीज कर स्थानीय प्रधान के हवाले कर दिया. गुरवार को विभाग ने लकड़ियों को स्टोर से उठाकर वन थाने में पहुंचाया. साथी डिपो संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.  विभाग जांच कर रहा है कि खैर की यह लकड़ियां कहां से काटी गई है और कहां सप्लाई की जानी थी. 

वहीं, स्थानीय प्रधान अश्वनी सिंगला ने बताया कि वन विभाग ने यहां एक डिपो में खैर की लकड़ियों बरामद की है. उन्होंने कहा कि खैर की लकड़ियां वैध हैं या अवैध रूप से कटा कर यहां रखी गई थी.  इस संबंध में विभाग जांच कर रहा है. 

रिपोर्ट- ज्ञान प्रकाश, पांवटा साहिब

Read More
{}{}