Himachal Pradesh/ज्ञान प्रकाश: शिवरात्रि के दिन सिरमौर जिला की सबसे ऊंची और पवित्र तीर्थ चूड़धार चोटी की यात्रा के दौरान लापता हुए पंचकूला के ट्रैकर का शव 14 दिनों बाद मिल गया है. पंचकुला निवासी 28 वर्षीय अक्षय साहनी का शव तीर्थ पर शिवलिंग के पीछे खाई में बर्फ के नीचे दबा हुआ मिला. ट्रैक्टर को तीन स्थानीय युवाओं ने खोज है. बताते चलें कि लापता युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ, माउंटेनियरिंग विशेषज्ञ, स्थानीय प्रशासन और स्थानीय लोग पिछले कई दिनों से प्रयास कर रहे थे.
हालांकि प्रशासन ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह शव अक्षय साहनी का ही है. फिलहाल शव को नोहराधार पहुंचा जा रहा है. यहां पोस्टमार्टम और शिनाख्त के बाद शव परिजनों को सौप जाएगा. गौरतलब है कि एसडीआरएफ, माउंटेनियरिंग विशेषज्ञ, स्थानीय प्रशासन और स्थानीय लोग कई बार आप पता युवक को खोजने का प्रयास कर चुके थे मगर सफलता नहीं मिली थी दो बार माउंटएवरेस्ट फतेह कर चुकी सोलन की पर्वतारोही बलजीत कौर को चूड़धार बुलाया गया था.
बीते दिन नौहराधार क्षेत्र के युवक हरीश, हंस राज व तपेंद्र चूड़धार गए थे. यहां तीनों युवक चोटी के आसपास लापता युवक को खोजने निकले थे. इस दौरान उन्हें बर्फ के नीचे कोई व्यक्ति नजर आया. युवकों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. पिछले कई दिनों से चोटी पर किसी व्यक्ति के लापता करने की सूचना नहीं है अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शॉप पंचकूला के लापता ट्रैकर का ही है.
इससे पहले प्रशासन द्वारा 2 दिन थाना प्रभारी संगड़ाह व 1-1 दिन एसडीआरएफ तथा राजगढ़ उपमंडल के माउंटेनियरिंग विशेषज्ञों के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए थे. रास्ते में बहुत अधिक बर्फ होने के चलते 4 दिन पहले तलाशी अभियान बंद कर दिया था. पार्थवी शरीर अक्षय का इसलिए समझा जा रहा है. बताते चलें कि अक्षय ने दो साथियों के साथ जोरदार पहुंचा था यहां शिवरात्रि के दिन रात्रि को अक्षय सनी साथियों से बिछड़ कर लापता हो गया था.