Home >>Himachal Pradesh

Himachal News: चूड़धार में लापता पंचकूला के युवक का तीन दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

Paonta Sahib News: शिवरात्रि के मौके पर चूड़धार चोटी में आया पंचकुला का एक युवक लापता होने के तीन दिन बाद भी नहीं मिल पाया है.   

Advertisement
Himachal News: चूड़धार में लापता पंचकूला के युवक का तीन दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
Raj Rani|Updated: Mar 01, 2025, 10:09 AM IST
Share

Himachal Pradesh/ज्ञान प्रकाश: सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी पवित्र तीर्थस्थल चूड़धार चोटी पर प्रतिबंध के बावजूद पहुचे श्रद्धालुओं में शामिल एक श्रद्धालु लापता हो गया है. यहां शिवरात्रि पर पहुंचे डेढ़ सौ के करीब लोगों में से लापता युवक का तीन दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है. लापता युवक पंचकुला का निवासी बताया जा रहा है और एक साथी के साथ आया था। हालांकि प्रशासन लापता युवक को खोजने में जुटा है मगर, चोटी पर बहुत अधिक बर्फ और खराब मौसम के चलते युवक का पता नहीं चल पाया है.

लापता हुए युवक का नाम अक्षय साहनी बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि पंचकूला के 28 वर्षीय अक्षय साहनी पुत्र अनिल साहनी अपने साथी विक्रम पुत्र बलदेव राज (उम्र 34 वर्ष) के साथ शिवरात्रि के दिन नौहराधार की तरफ से चूड़धार के लिए निकला था. 26 फरवरी की शाम को विक्रम और उनका एक साथी हालांकि चूड़धार पहुंच गया मगर, चोटी पर पहुंचने के बाद से अक्षय साहनी लापता है. सूचना मिलते ही चौपाल प्रशासन अलर्ट हो गया और युवक को ढूंढने का प्रयास किया गया.

ये भी पढ़े-: Himachal Weather Update: हिमाचल में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, जानें मौसम का पूर्वानुमान

स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचकूला से आए तीन युवक चूड़धार के लिए निकले थे. इस दौरान दो युवक रात होने से पहले चूड़धार पहुंच गए थे. जबकि अगली सुबह पता चला कि उनका एक साथी चोटी पर नहीं पहुंच पाया है. ऐसे में प्रशासन ने लापता युवक का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया. मगर युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. लिहाजा लापता युवक को खोजने के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस स्थानीय लोगों के अलावा एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया है.

डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम जमनाला के आसपास लापता युवक की तलाश कर रही है. इससे आगे रास्ते में 5 फीट तक बर्फ होने और खराब मौसम के चलते बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने पहली दिसंबर से अप्रैल माह अथवा बैशाखी तक चूड़धार की यात्रा न करने संबंधी एडवाइजरी जारी की है. मगर, मगर प्रशासन के आदेशों के बावजूद आदेशों की अवहेलना कर कुछ श्रद्धालु, ट्रैकर और बर्फ मे रील बनाने के शौकीन चूड़धार जा रहे हैं, जबकि मंदिर बंद है.

एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने कहा कि, पिछले 24 घंटे से ऑपरेशन जारी है और एसडीआरएफ की टीम भी बेस कैम्प पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि, एडवाइजरी अथवा आदेशों की आवेला कर चूड़धार जाने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अभी छोटी पर बहुत बर्फ मौजूद है और मौसम खराब है लिहाजा ऐ चुर्धार चोटी पर जाने का प्रयास न करें.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}