Home >>Himachal Pradesh

Paonta Sahib News: बाता नदी में डूबा व्यक्ति, तेज बहाव के बीच जारी सर्च ऑपरेशन

पांवटा साहिब की बाता नदी में सोमवार को एक व्यक्ति के डूबने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. 40 वर्षीय छत्रपाल पुत्र रवि दत्त, निवासी झुग्गी क्षेत्र, अचानक नदी में लापता हो गया.

Advertisement
Paonta Sahib News: बाता नदी में डूबा व्यक्ति, तेज बहाव के बीच जारी सर्च ऑपरेशन
Raj Rani|Updated: Jul 21, 2025, 05:47 PM IST
Share

Paonta Sahib News(ज्ञान प्रकाश): पांवटा साहिब की बाता नदी में सोमवार को एक व्यक्ति के डूबने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. झुग्गी क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय छत्रपाल पुत्र रवि दत्त के नदी में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छत्रपाल सुबह से ही तनाव में था और परिजनों ने बताया कि वह नशे का आदी था.

परिवारवालों के मुताबिक, छत्रपाल के भांजे ने सुबह उसकी मां को बताया कि मामा नदी में कूदने जा रहे हैं. जब छत्रपाल की बहन गगन नदी की ओर पहुंचीं, तो वहां सिर्फ उसकी चप्पल और लोई पड़ी मिलीं. इससे यह अंदेशा गहरा गया कि वह नदी में कूद गया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी देवी सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान जारी है. दोपहर तक लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला था.

तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि बरसात के चलते बाता नदी का जलस्तर काफी ऊंचा है, जिससे सर्च ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि बरसाती मौसम में नदी-नालों से दूर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें. सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक लापता व्यक्ति का पता नहीं चल जाता.

Read More
{}{}