Paonta Sahib News(ज्ञान प्रकाश): माजरा थाने के तहत लड़की के कथित अपहरण, लव जिहाद के आरोप और हिंसक घटनाओं का मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. पुलिस ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और पांवटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस और सिरमौर मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन डॉ बिंदल पर जमकर हमला बोला.
मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन के आरोप है कि माजरा थाना क्षेत्र के तहत धार्मिक उन्माद और हिंसक घटनाओं के पीछे भाजपा अध्यक्ष का हाथ है. ऑर्गेनाइजेशन ने इन संबंध में पुलिस और प्रशासन को शिकायत देकर भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. वहीं दूसरी और जिला पुलिस तक पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि भाजपा अध्यक्ष और पांवटा साहिब विधायक पर अटेंप्ट मर्डर की धाराएं क्यों लगी है.
पांवटा साहिब के माजरा थाने के तहत किरतपुर गांव हिंसा का मामला राजनीतिक तौर पर और भड़कने के आसार हैं. मामले ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बिंदल और पांवटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी को अटेंप्ट मर्डर में आरोपी बनाने से मामले ने नया मोड़ ले लिया हैं. पुलिस कर्मी की हत्या के प्रयास के आरोपों बाद प्रदेश अध्यक्ष और अधिक मुखर हो उठे हैं. भाजपा अध्यक्ष पहले भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे थे और अब भी उन्होंने पुलिस को सवालों के घेरे में लिया है.
डॉ. राजीव बिंदल का कहना है कि जिस समय हिंसा हुई वह और विधायक सुखराम चौधरी पुलिस अधिकारियों और एसडीएम से बात कर रहे थे. ऐसे में उन पर अटेंप्ट मर्डर की धारा कैसे लगी है यह समझ से परे है. दूसरी ओर हिंसा में प्रदेश अध्यक्ष और पांवटा साहिब के विधायक पर अटेंप्ट मर्डर की धारा लगाने का आधार पुलिस भी स्पष्ट नहीं कर पाई है. एडिशनल एसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी के बयान के आधार पर यह धारा लगाई गई है.
दूसरी और कांग्रेस व मुस्लिम संगठनों को भी भाजपा अध्यक्ष को घेरने का मुद्दा मिल गया है. पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता में सिरमौर मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन व कांग्रेस पदाधिकारी ने भाजपा अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने क्षेत्र का धार्मिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया है और कानून व्यवस्था बनाने में जुटे अधिकारियों को दबाने का भी प्रयास किया है.
मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन और कांग्रेस पदाधिकारी ने भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को चेतावनी दी है कि वह अपनी हरकतों से बाज आएं अन्यथा, पब्लिक उन्हें हमेशा के लिए राजनीति से बाहर कर देगी. सिरमौर मुस्लिम आर्गेनाइजेशन ने इस संबंध में स्थानीय डीएसपी और एसडीएम को एक शिकायत पत्र भी भेजा है. जिसमें डॉक्टर राजीव बिंदल पर धार्मिक सोहर बिगड़ना दंगा भड़काने सहित कई आरोप लगाए हैं. मुस्लिम आर्गेनाइजेशन ने भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.