Paonta Sahib(ज्ञान प्रकाश): पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश मुसीबत का सबब बनती जा रही है. बारिश के कारण आमजन की दुश्वारियां बढ़ रही है. क्षेत्र की सड़कों और रास्तों को भारी नुकसान हो रहा है. मंगलवार की सुबह उपमंडल कफोटा के समीप प्राइमरी स्कूल लानी की दीवार भारी बरसात की भेंट चढ़ गई. स्कूल की सुरक्षा दीवार ऐसे समय में गिरी जब स्कूल का कार्य चल रहा था. स्कूल के विद्यार्थी, अध्यापक और अन्य स्टाफ भी स्कूल में मौजूद थे.
गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. सुरक्षा दीवार गिरने की वजह से स्कूल के बरामदे तक दरारें उभर गई हैं. हालात ऐसे हैं कि स्कूल भवन के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र को भी भूस्खलन का खतरा मंडराने लगा है. स्कूल की निचली तरफ दीवार गिरने की वजह से गहरी खाई बन गई है. रेलिंग नहीं होने की वजह से यह खाई स्कूल के बच्चों के लिए खतरनाक हो गई है.
सुरक्षा दीवार टूटने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों सहित स्टाफ के मेंबर भी सहम गए हैं. इस मामले को तुरंत शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है. मगर स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. ऐसे में स्कूल के अध्यापक ने प्रशासन और शिक्षा विभाग से गुहार लगाई है कि यहां जल्द पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए जाएं ताकि स्कूल भवन, पढ़ने वाले बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.