Paonta Sahib(ज्ञान प्रकाश): उत्तर भारत में मानसून की दस्तक दे दी है. मानसून पहुंचने के साथ ही बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना भी शुरू कर दिया है. सिरमौर जिले में भी पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में यहां नदी नाले शुरुआती दौर में ही उफान पर आ गए हैं. नदी नालों का बढ़ा हुआ जलस्तर डरने लगा है. यमुना नदी, गिरी नदी और बाता नदियों सहित बरसाती नालों में जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.
हालांकि अभी तक जान माल के विशेष नुकसान नहीं हुआ है मगर, ख़तरा लगातार बना हुआ है. जिले के संगडाह क्षेत्र में कुछ सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, यहां श्री रेणुका जी को जोड़ने वाली सड़क पर मालवा आ गया. टूटी सड़क पर मोटरसाइकिल को एक तरफ से दूसरी तरफ ले जाने के हैरान करने वाली तस्वीर भी सामने आई है.
उधर बढ़ते जल स्तर की वजह से पांवटा साहिब प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि नदी नालों के किनारे ना जाएं. साथ ही यमुना किनारे लगभग 10 गोताखोरों को तैनात कर दिया है. ताकि दुर्घटना होने की स्थिति में तेजी से बचाव कार्य किया जा सके.
पांवटा साहिब एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने लोगों से नदी नालों के समीप ना जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार और मुस्तैद है. यमुना किनारे गोताखोरों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि डिजास्टर हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे खुले हैं.