Himachal Pradesh/ज्ञान प्रकाश: सिरमौर जिले के विक्रमबाग के कौंथरो गांव में जमीनी विवाद में महिला की डंडे से निर्मम पिटाई का मामला सामने आया है. यहां रिश्ते में बुआ ने अपने भतीजे की पत्नी को डंडे से बुरी तरह पीट दिया. डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. इस संबंध में नीतीश निवासी कोन्थरों डाकघर विक्रम बाग, तहसील नाहन ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. नीतीश ने बताया कि रिश्ते में उसकी बुआ ने जमीन विवाद के चलते उसकी पत्नी सुमन लता पर डंडों से बेरहमी से पिटाई की. डंडे से निर्मम पिटाई इस घटना का वीडियो भी बनाया गया.
ये भी पढ़े-: बंबर ठाकुर पर हुए फायरिंग मामले में SIT के हाथ लगी कामयाबी, नजफगढ़ से शूटर गिरफ्तार
वीडियो में उसकी बूआ उसकी पत्नी को डंडे बरसाती नजर आ रही है. इसके अलावा बूआ की अन्य दो रिश्तेदार महिलाओं ने उसकी पत्नी के साथ धक्का मुखी की. इस मारपीट में नीतीश की पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं. उसकी सूचना पुलिस थाने को दी गई है. पुलिस ने बूआ सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला का नाहन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल करवाया गया है.
ये भी पढ़े-: Shimla News: भाजपा ने विमल नेगी की मृत्यु को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में आगामी कार्यवाही की जा रही है.