Home >>Himachal Pradesh

Paonta Sahib: क्यारी गांव में टूटी मकान की सुरक्षा दीवार, भरी बारिश से कई मकान खतरे में

सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र के क्यारी गांव में लगातार बारिश के चलते एक मकान की सुरक्षा दीवार और आंगन ढह गया, जिससे कई घरों को खतरा पैदा हो गया है. महेंद्र सिंह के मकान के नीचे दशकों पुरानी यह दीवार बुधवार सुबह टूट गई.

Advertisement
Paonta Sahib: क्यारी गांव में टूटी मकान की सुरक्षा दीवार, भरी बारिश से कई मकान खतरे में
Raj Rani|Updated: Jun 25, 2025, 05:15 PM IST
Share

Paonta Sahib News(ज्ञान प्रकाश): मानसून की शुरुआती दौर में ही इसके साइड इफेक्ट दिखने शुरू हो गए हैं. सिरमौर जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है. शिलाई के क्यारी गांव में बारिश की वजह से घर का आंगन और सुरक्षा दीवार टूट गई. सुरक्षा दीवार टूटने की वजह से महेंद्र सिंह के घर और अन्य के मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है. दूसरी और बारिश की वजह से संगड़ाह क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर मलबा आने से आवाजाही रुक गई है.

शिलाई क्षेत्र की क्यारी गुंडाहा पंचायत के क्यारी गांव में कई घरों को खतरा पैदा हो गया है. यहां महेंद्र सिंह के घर के नीचे दशकों पुरानी सुरक्षा दीवार टूट गई है. दीवार और आंगन ढहने से महेंद्र सिंह के घर को गंभीर खतरा पैदा हो गया है जबकि, आसपास के घर भी खतरे की जद में आ गए हैं. महेंद्र सिंह अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ इस मकान में रहते हैं. 

मगर बुधवार की सुबह आंगन और सुरक्षा दीवार टूटने से घर और परिवार के सदस्य खतरे में पड़ गए हैं. ऐसे में महेंद्र सिंह ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि उसके घर की सुरक्षा दीवार का जल्द से जल्द निर्माण करवाया जाए. महेंद्र सिंह ने बताया कि यह सुरक्षा दीवार टूटने की वजह से उसके घर सहित अन्य घरों को भी खतरा पैदा हो गया है. उधर, भारी बारिश की वजह से कई लिंक रोड और मुख्य सड़कों पर मालवा आ गया है श्री रेणुका जी संगडाह मार्ग पर मालवा आने से आवाजाही ठप रही. हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सड़क से मालवा हटाया और वाहनों की आवाज चाहिए सुनिश्चित की.

Read More
{}{}