Home >>Himachal Pradesh

कुल्लू में दो माह तक पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग सहित कई साहसिक गतिविधियों पर लगी रोक

कुल्लू में बरसात का मौसम शुरू होते ही जिला प्रशासन ने साहसिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है. ऐसे में अब अगले दो महीने तक जिला में किसी भी प्रकार की साहसिक गतिविधि नहीं होगी.

Advertisement
कुल्लू में दो माह तक पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग सहित कई साहसिक गतिविधियों पर लगी रोक
Raj Rani|Updated: Jul 16, 2025, 01:47 PM IST
Share

Kullu News(मनीष ठाकुर): मानसून के आगमन के साथ ही कुल्लू जिला प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की साहसिक गतिविधियों पर दो महीने के लिए रोक लगा दी है. कार्यकारी जिला पर्यटन अधिकारी चिरंजी लाल ने जानकारी दी कि 15 जुलाई से 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, जिप लाइन और रिवर क्रॉसिंग जैसी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.

यह निर्णय अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया, जिसमें मानसून के दौरान लगातार बनी रहने वाली धुंध और प्रतिकूल मौसम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से यह प्रतिबंध अनिवार्य माना गया.

पर्यटन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित संस्थानों या व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह हर वर्ष बरसात के मौसम में लागू होने वाली नियमित सावधानी का हिस्सा है.

इस रोक के चलते कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों को अब 15 सितंबर के बाद ही साहसिक खेलों का आनंद मिल सकेगा. पर्यटन विभाग ने सभी ट्रैवल एजेंसियों और ऑपरेटरों को इस फैसले से अवगत करवा दिया है ताकि किसी भी भ्रम की स्थिति से बचा जा सके.

Read More
{}{}