Home >>Himachal Pradesh

वक़्फ़ संशोधन विधेयक पास होने से हो जाएगा कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का अंत: जयराम ठाकुर

Waqf Amendment Bill: जयराम ठाकुर ने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड को भूमाफियाओं और लुटेरों के चंगुल से मुक्त करवाकर गरीब मुसलमानों के हित में इस्तेमाल करना बहुत जरूरी, कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा ये संशोधन.  

Advertisement
वक़्फ़ संशोधन विधेयक पास होने से हो जाएगा कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का अंत: जयराम ठाकुर
Raj Rani|Updated: Apr 03, 2025, 11:09 AM IST
Share

Mandi News(नितेश सैनी): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वक़्फ़ संशोधन विधेयक को पिछड़े और गरीब मुसलमानों के भविष्य का वरदान करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा देश में लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें वे कभी कामयाब नहीं होंगे. यह कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होने जा रहा है. 

कांग्रेस की राजनीति अब खत्म होने की कगार पर है. इनके नेता अब छटपटा रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एक के बाद एक ऐतिहासिक फैसले ले रही है जिससे कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की वोट बैंक की राजनीति का खात्मा हो रहा है. उन्होंने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड को भूमाफियाओं और लुटेरों के चंगुल से मुक्त करवाकर गरीब मुसलमानों के हित में इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. लेकिन कुछ लोग इसे गरीब मुसलमानों के हित में इस्तेमाल करने की बजाय भू-माफियाओं की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं.

यह दुखद है, उन्हें गरीब मुसलमानों की चिंता करनी चाहिए थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चिंता को समझा और गरीब और पिछड़े मुसलमानों के उत्थान के लिए ये बिल लाया है. ये विधेयक कहीं से भी असंवैधानिक नहीं है  अब से पहले तक इस एक्ट में 5 बार संशोधन हो चुके हैं. जब यह तब असंवैधानिक नहीं था, तब यह संशोधन अब असंवैधानिक कैसे हो गया? 

उन्होंने कहा कि 2013 में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने इसमें गैरकानूनी तरीके से संशोधन कर वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार दे दिया कि वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन पर अपना अधिकार जता सकता है. वक्फ से जुडी सम स्या केवल मुसलमानों की नहीं है बल्कि इससे बड़े पैमाने पर हिंदू, सिख, बौद्ध, इसाई और यहाँ तक कि मुस्लिम भी पीड़ित हैं. कई ऐसे मामले आये हैं जिसमें वक्फ ने मनमाने तरीके से मंदिरों, गुरुद्वारों और यहाँ तक कि पूरे गांव को ही वक्फ की प्रॉपर्टी बता दिया है.

जयराम ठाकुर ने इस विधेयक को पेश करने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए समय की सबसे बड़ी मांग करार दिया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस और उसके सहयोगी दल धारा 370 हटाने और तीन तलाक बिल के संसद में पेश होने के वक्त विरोध और गुमराह करने तक सीमित रहे उसी प्रकार इस बार भी ये विरोध करने तक ही सिमट जाएंगे और अब ये देश की जनता को गुमराह नहीं कर पाएंगे. 

आज देश की जनता ने देख लिया है कि कैसे मुसलमान समुदाय के लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करते हुए.  इस विधेयक के पेश होने पर स्वागत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस नेतृत्व पर जनता को विश्वास हो उसे ही जनता बार बार चुनती है. यही कारण है कि देश की जनता ने उन्हें तीसरी बार सेवा का मौका दिया है.

Read More
{}{}