Home >>Himachal Pradesh

धनतेरस पर रोजगार मेले के माध्यम से देश भर में 51 हजार युवाओं को रोजगार की सौगात

Shimla News: केंद्र सरकार ने धनतेरस के अवसर पर 51 हजार युवाओं को रोजगार की सौगात दी है. इन्हें नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए गए हैं. आज देशभर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. 

Advertisement
धनतेरस पर रोजगार मेले के माध्यम से देश भर में 51 हजार युवाओं को रोजगार की सौगात
Poonam |Updated: Oct 29, 2024, 02:50 PM IST
Share

समीक्षा कुमारी/शिमला: केंद्र सरकार ने धनतरेस पर देश के 51 हजार युवाओं को रोजगार की सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले के तहत अलग-अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों में चयनित 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और युवाओं को संबोधित किया. देशभर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में भी रोजगार मेले के तहत 359 युवाओं को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नियुक्ति पत्र वितरित किए.

समाज और जनसेवा ही मनुष्य का असली दायित्व
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, नियुक्त हुए साथियों का दायित्व अब जनसेवा है. आज दिए जा रहे नियुक्ति पत्र केंद्र सरकार की युवाओं को रोजगार से जोड़ने की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को समझना चाहिए कि समाज और जनसेवा ही मनुष्य का असली दायित्व है. नवनियुक्त युवाओं को जनकल्याण से खुद को जोड़ना चाहिए. 

Dhoom 4 में Shraddha Kapoor कपूर मचाएंगी धूम, रणबीर कपूर के साथ आएंगी नजर

भारत सरकार युवाओं को रोजगार देने का कर रही सराहनीय कार्य  
वहीं नियुक्ति पाने वाले युवाओं ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि जहां दुनिया के कई देशों में युद्ध और आर्थिक मंदी की मार है, वहीं भारत सरकार युवाओं को रोजगार देने का सराहनीय कार्य कर रही है. 

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}