Sunder Nagar(नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी साधारण व्यक्ति नहीं, बल्कि भगवान का अवतार हैं.
लडभड़ोल (जोगिंद्रनगर) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने बताया कि 2014 तक उन्होंने कभी वोट नहीं डाला था और राजनीति से दूरी बनाकर रखी थी. उन्होंने कहा, "मैं नेताओं से नफरत करती थी, लेकिन अब राजनीति में आकर लोगों से वोट मांग रही हूं क्योंकि देश को अब एक सशक्त और ईमानदार नेतृत्व मिला है. पहले देश को सिर्फ लूटा गया, लेकिन अब नरेंद्र मोदी के रूप में देश के पास एक सच्चा मार्गदर्शक है."
कंगना ने इस मौके पर राज्य सरकार पर भी निशाना साधा और खुद को पीएम मोदी की "सेना" का हिस्सा बताते हुए कहा कि वे अब पार्टी के लिए रामसेतु निर्माण में योगदान देने वाली गिलहरी की तरह सेवा देना चाहती हैं. इससे पहले जनवरी 2024 में भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा था कि वे पीएम मोदी में रामचंद्र जी का अंश देखती हैं.
कंगना का यह बयान ऐसे समय आया है जब लोकसभा चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है और वह मंडी सीट से पहली बार चुनावी मैदान में हैं.