Home >>Himachal Pradesh

श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर पांवटा साहिब में आयोजित की गई भव्य नगर कीर्तन

Paonta Sahib News: गुरुवार को श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर पांवटा साहिब में भव्य नगर कीर्तन आयोजित की गई. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. 

Advertisement
श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर पांवटा साहिब में आयोजित की गई भव्य नगर कीर्तन
Muskan Chaurasia|Updated: Nov 14, 2024, 09:18 PM IST
Share

Paonta Sahib News: गुरु की नगरी पांवटा साहिब मे सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी के ऐतिहासिक 555वें प्रकटोत्सव के मौके पर गुरुवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन में भाग लिया. 

नगर कीर्तन की अगुवाई गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंज प्यारों ने की. नगर कीर्तन बाजार से होते हुए वाई प्वायंट, शमशेरपुर तथा बद्रीपुर पंहुचा. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने गतका सहित कई करतब दिखाए। सिक्ख संगतों ने कीर्तन भजन कर संगतों को निहाल किया. 

गुरु पर्व के अवसर पर पांवटा साहिब में हजारों की संख्या में सांगते पहुंची. गुरु की नगरी में प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश उत्सव परंपरागत तरीके से मनाया. भव्य नगर कीर्तन में जहां श्री गुरु ग्रंथ साहब का प्रकाश हुआ वही रागी और ढाढ़ी जत्थों ने भजन कीर्तन और गुरबाणी से संगतों को निहाल किया.

प्रमुख गुरुद्वारे से शुरू हुआ नगर कीर्तन देर शाम को वापस गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुआ. नगर कीर्तन में पांवटा साहिब के स्कूलों व कॉलेज के बच्चे भी शामिल हुए. स्थानीय गतका पार्टी ने प्राचीन युद्ध कला के हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को अचंभित किया. सिख समुदाय के विभिन्न संगठनों ने भी इस कीर्तन में अपनी हाजिरी भरी.

एक भव्य व सुंदर पालकी में गुरु ग्रंथ साहब को सजाकर नगर कीर्तन का आयोजन हुआ. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में रुकावट न हो इसके लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हुए थे. नगर कीर्तन के लिए पांवटा नगर भव्य तरीके से सजाया गया था. वहीं नगर कीर्तन में भाग लेने वालों की सेवा के लिये भक्तों ने जलपान व प्रसाद के जगह-जगह स्टाल लगाकर सेवा की. 

बताते चलें कि पिछले कई दशकों से पांवटा साहिब में प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन आयोजित होते हैं. यहां हिमाचल सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर की भी व्यवस्था रहती है.

गुरुनानक देव जी के प्रकटोत्सव के मौके पर गुरुद्वारे में अखण्डपाठ, निशान साहिब की सेवा सहित सभी पारम्परिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने है. संतों के ठहरने की भी प्रबंधक कमेटी ने उचित व्यवस्था की है. बहरहाल पांवटा साहिब में गुरु पर्व पर उल्लास का माहौल है.

रिपोर्ट- ज्ञान प्रकाश, पांवटा साहिब

Read More
{}{}