Solan News(मनुज शर्मा): हिमाचल प्रदेश में शूटिंग खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत पहली बार प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता शिमला के कैथलीघाट स्थित काथली में शुरू हो चुकी है और 9 जून से 12 जून तक चलेगी. चैंपियनशिप में प्रदेशभर से आए 600 से अधिक प्रतिभाशाली शूटर अपने निशानेबाजी कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन के सचिव ईश्वर रोहाल ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता दो हिस्सों में आयोजित की जा रही है. शिमला स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 9 से 11 जून तक 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाएं होंगी, जबकि कैथलीघाट में 9 से 12 जून तक 50 मीटर राइफल, 50 मीटर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धाएं करवाई जा रही हैं. सभी स्पर्धाएं व्यक्तिगत श्रेणी में हो रही हैं, जिसमें शूटर अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं.
ईश्वर रोहाल ने बताया कि यह चैंपियनशिप प्रदेश के युवाओं और उभरते शूटरों के लिए एक बड़ा मौका है, जहां उन्हें स्टेट लेवल की प्रतियोगिताओं से पहले ट्रायल और अभ्यास का मंच मिल रहा है. इससे वे न सिर्फ तकनीकी रूप से और भी निखरेंगे, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सकेगा.
उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन हिमाचल के खेल परिदृश्य में एक मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि इससे शूटिंग जैसे ओलंपिक खेल को grassroots स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। राज्य के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों से भी प्रतिभाएं सामने आ रही हैं, जिससे प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन होने की संभावना और भी बढ़ गई है.
इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और कोचों में खासा उत्साह है और सभी उम्मीद कर रहे हैं कि इस तरह के आयोजनों की संख्या भविष्य में और भी बढ़ेगी.