Home >>Himachal Pradesh

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्र की तैयारियां शुरू, 30 से शुरू होंगे नवरात्र

Himachal News: शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रों का आगाज होने वाला है. चैत्र नवरात्रों में शक्तिपीठ ज्वालामुखी में ड्रोन से मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी और सारी व्यवस्था पुलिस विभाग संभालेगा.  

Advertisement
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्र की तैयारियां शुरू, 30 से शुरू होंगे नवरात्र
Raj Rani|Updated: Mar 29, 2025, 10:37 AM IST
Share

Dharamshala News(विपन कुमार): जिला कांगड़ा के विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रों का आगाज कन्या पूजन व शुभ महूर्त में पूजा पाठ से किया जाएगा. सुबह 5 बजे गर्भ गृह के कपाट खोले जाएंगे. चैत्र नवरात्रों में शक्तिपीठ ज्वालामुखी में ड्रोन से मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी और सारी व्यवस्था पुलिस विभाग संभालेगा. 

नवरात्र में 75 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी व होमगार्ड व स्थायी सुरक्षाकर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे, 60 अस्थाई कर्मचारी नवरात्र में रखे जाएंगे और अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को भी नगर परिषद में मेलों के दौरान सफाई व्यवस्था पुख्ता करने के लिए रखा जाएगा. चैत्र नवरात्रों में नवरात्रों में मंदिर के अंदर ढोल नगाड़ा नारियल पर प्रतिबंध रहेगा.

मन्दिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का आगाज होगा. मन्दिर को रंगबिरंगी लाइटों व फूलों से सजाया जायेगा. मन्दिर प्रसाशन सभी इंतजाम कर रहा है. 80 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे चप्पे पर असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी. शहर को 6 सेक्टरों में बांटा जाएगा और पार्किंग चयनित स्थलों पर की जाएगी. 

चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी व अतिरिक्त बल तैनात रहेंगे और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा. बड़े वाहन शहर के बाहर चयनित स्थलों पर ही खड़े होंगे. छठी सप्तमी अष्टमी को मन्दिर 24 घण्टे खुला रहेगा और नवरात्रो में यात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर शुभ 5 बजे खुलेगा व रात को अंतिम यात्री के दर्शनों के बाद ही बंद होगा.

 

Read More
{}{}