Nahan News(देवेंदर वर्मा): सिरमौर जिला में आयुष विभाग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में जुटा हुआ है जिला में 135 स्थानों पर योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार योग दिवस से जुड़ी तमाम जानकारियां विभाग को मंत्रालय के संगम पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.
नाहन में आज मीडिया से बात करते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर इंदु शर्मा ने बताया कि सिरमौर जिला में मुख्यालय नाहन सहित जिला में 135 स्थानों पर योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन में बड़े स्तर पर ऐतिहासिक चौगान नाहन और आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश अनुसार योग संगम पोर्टल पर उन सभी स्थानों की जानकारी को अपलोड कर दिया गया है जहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है.
डॉ इंदु शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले प्री योग एक्टिविटी चल रही है जिससे करीब 60 हजार लोग जुड़े हुए है इसके साथ-साथ ऑनलाइन योग सेशन भी विभाग द्वारा चलाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि जिला में विभाग द्वारा सरकारी कार्यालयों के लिए शुरू की गई योग ब्रेक सेशन से भी करीब 250 लोग जुड़े हुए है. साथ ही जिलाके लोगों को लगातार योग के महत्व के बारे में आयुष विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है.