Home >>Himachal Pradesh

धर्मशाला में IPL मैचों की तैयारी जोरों पर, क्यूआर कोड से मिलेगी दर्शकों को एंट्री

Himachal News: धर्मशाला में आगामी आईपीएल मैचों के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए और जिला प्रशासन के बीच अहम बैठक आयोजित की गई. यह बैठक उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में हुई.

Advertisement
धर्मशाला में IPL मैचों की तैयारी जोरों पर, क्यूआर कोड से मिलेगी दर्शकों को एंट्री
Raj Rani|Updated: Apr 10, 2025, 06:49 PM IST
Share

Dharamshala News(विपन कुमार): धर्मशाला में आईपीएल मैचों के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए और जिला प्रशासन के बीच बैठक आयोजित की गई. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 4, 8 व 11 मई को होने वाले आईपीएल मुकाबलों के सुचारू आयोजन को लेकर यह बैठक उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. 

बैठक में एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री, नगर निगम आयुक्त ज़फ़र इकबाल, एचपीसीए सचिव अवनीश परमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में खिलाड़ियों व पुलिस जवानों की ठहरने की व्यवस्था, पुलिस सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं, पार्किंग, कानून व्यवस्था, सड़क मरम्मत जैसे तमाम अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई.

जिला कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी सभी विभागों के साथ मिलकर एचपीसीए मैच आयोजन को लेकर समन्वय स्थापित कर रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. इस बार क्रिकेट प्रेमियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एचपीसीए द्वारा डिजिटल क्यूआर कोड की सुविधा प्रदान की जा रही है. 

दर्शक अपने टिकट के साथ दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर स्टेडियम तक के मार्ग का नक्शा अपने मोबाइल पर देख सकेंगे, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मैच के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और हर विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करेगा.

Read More
{}{}