Paonta Sahib News(ज्ञान प्रकाश): हिमाचल उत्तराखंड की सीमा पर गोवंश हत्या के मामले में जिलेभर के लोगों में उबाल है. राजगढ़ में इस कृत्य के विरोध में विरोध रैली निकाली गई. रैली की अगवाई पच्छाद विधायक रीना कश्यप और नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहनी ने की. माराज लोगों ने रैली के दौरान पुराने बस अड्डे पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.
इसके बाद नाराज लोगों ने स्थानीय एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस विषय में कड़ा संज्ञान लेने की मांग की गई है. हिन्दू समाज के लोगो ने कहा कि इस घटना से पुरे हिमाचल के हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. यह घटना हिन्दुओं के पावन पर्व नवरात्रि के दौरान घटित हुई.
ये भी पढ़े-: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गोहत्या गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार
शरारती तत्वों द्वारा जान बुझ कर हिन्दुवों की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है. लोगों ने कहा यह हरकत देव भूमि में लोगों का आपसी सौहार्द बिगाड़ने के लिए की गई है. इस अवसर पर पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने कहा कि गौवंश की हत्या हिन्दू समाज के लिए बहुत सुखदाई घटना है.
ये भी पढ़े-: गोवंश हत्या का मुख्य आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार, एनकाउंटर के दौरान लगी पैर पर गोली
यह गाय की नही बल्की हमारी मां की हत्या है और हम सभी को एक होकर इसके विरुद आवाज उठानी पड़ेगी साथ ही गौरक्षा का संकल्प लेना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज की यह घटना भविष्य में यह बड़ा रूप लेगी. उन्होंने कहा, गौमाता के साथ अन्याय को हिमाचल प्रदेश में सहन नही किया जायेगा.