Home >>Himachal Pradesh

ऊना जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, जनसमस्याओं और विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

ऊना जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की. बैठक में कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे.

Advertisement
ऊना जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, जनसमस्याओं और विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
Raj Rani|Updated: Jul 15, 2025, 06:58 PM IST
Share

Una News(राकेश माल्हि): जिला परिषद ऊना की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की. बैठक में कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में मार्च से जून 2025 की अवधि के लिए लगभग 3.61 करोड़ रुपये के आय-व्यय अनुमोदन को मंजूरी दी गई.

साथ ही 15वें वित्त आयोग के तहत कार्ययोजनाओं में संशोधन हेतु 13 लाख रुपये एवं अनुपूरक कार्यों के लिए 4.47 लाख रुपये की राशि का अनुमोदन भी किया गया. अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे जिला पंचायत एडवांसमेंट शेल्फ पोर्टल पर लंबित कार्यों का विवरण ग्राम सभा की स्वीकृति सहित 31 जुलाई तक अपलोड करना सुनिश्चित करें.

बैठक के दौरान सदस्यों ने सड़कों, जलापूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन एवं बिजली से जुड़ी जनसमस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं. ऊना-भोटा मुख्य मार्ग, नलवाड़ी-तलमेड़ा और तलमेड़ा-डीहर-राजपुर सड़क पर क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत तथा बुडवार पंचायत को लठियाणी-मंदली पुल से जोड़ने की मांग प्रमुख रही. विधायक विवेक शर्मा ने विकास कार्यों को गति देने के लिए उपयोगी सुझाव दिए और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों में विलंब न हो. 

उन्होंने घरों के पास लटकते बिजली तारों की मरम्मत, सड़कों के किनारे जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने और सभी पुलियों के साथ अप्रोच रोड को पक्का करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं के चलते हुई जनहानि पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक के अंत में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को जिला परिषद की ओर से सम्मानित भी किया गया.

Read More
{}{}