Dharamshala News(विपन कुमार): पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विदेश यात्रा के बाद आज कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान को उनकी हरकत का जवाब देना बहुत जरूरी था क्यों कि पाकिस्तान ने भारत में कई आतंकी हमले किए है और इस बार पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया गया है.
इससे पहले भारत में जितने भी आतंकी हमले हुए हैं उनके पीछे पाकिस्तान का ही हाथ है. पाकिस्तान में ही आतंकी संगठन फलते फूलते हैं लेकिन अब अगर कोई भी आतंकी गति विधि पाकिस्तान द्वारा की जाती है तो पाकिस्तान को ओर ज्यादा करारा जवाब दिया जाएगा. वहीं बहुत से देशों ने पाकिस्तान की निंदा की है.
भारत के साथ पाकिस्तान पानी को ले कर बात करना चाहता है लेकिन भारत इस बात को ले कर तैयार नहीं हैं लेकिन पाकिस्तान को चाहिए कि वो अपनी सर जमीन से आतंकवाद के ठिकानों को खत्म करे.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि चिन्नामई स्टेडियम में जो हादसा हुआ है. इसकी उचित जांच होनी चाहिए और किसकी वजह से यह भगदड़ मची है. इसकी भी जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में खेल प्रेमियों को अपनी जान न गवानी पड़े.
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के सवाल पर कहा कि उनकी राजनीति एक नकारात्मक सोच वाली हो गई है और कांग्रेस पार्टी को सोचना पड़ेगा कि देशं के मुद्दे पर सभी दलों के सांसदों ने अपनी राजनीतिक विचारधारा और सबसे ऊपर उठ कर देश की बात दुनिया में की तो उस समय देश में रह कर राहुल ओर कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भारत की आलोचना कर रहे थे और भारत की सेना पर प्रश्न खड़ा कर रहे थे. यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी राहुल गांधी अपने बयानों से पाकिस्तान को मजबूत करते है और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जा कर पाकिस्तान राहुल गांधी के बयानों को अपने पक्ष में इस्तेमाल करता है. इससे बड़ा दुर्भाग्य ओर क्या हो सकता है. राहुल गांधीं का दर्द यही है कि वह सत्ता में नहीं है लेकिन दुख इस बात का है कि जब उनको देश के साथ खड़ा होना चाहिए था तब वो देश के साथ खड़े नहीं हुए.
प्रधान मंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. 78 वर्ष आजादी के हुए हैं और जो काम अंग्रेज भी नहीं कर पाए वो मोदी सरकार ने कर के दिखाया है और जम्मू और कश्मीर घाटियों को जोड़ा गया है और चुनाव नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बनाया गया है जो कि एफिल टावर से भी ऊंचा है और आज भारत नई ऊंचाइयां छू रहा है जो कि नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल में हो रहा है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत से जो लोग पैसा ले कर भागे है और इसी लिस्ट में विजय माल्या का नाम भी है. विजय माल्या को लोन भी यूपीए सरकार के दौरान दिया गया था और सरंक्षण भी मिला था और नरेंद्र मोदी ने भागे हुए लोगों को लाने का काम किया है.