Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनना तय हो गया है. हालांकि आधिकारिक रूप से उनके नाम की घोषणा होना अभी बाकी है. सोमवार को हिमाचल प्रदेश भाजपा कार्यालय दीपकमल में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई. इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए केवल एक नामांकन डॉ. राजीव बिंदल की ओर से दाखिल किया गया.
वहीं, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बनने के लिए आठ लोगों ने नामांकन भरे. इसमें पवन काजल, गोविंद ठाकुर, त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा, रश्मि धर सूद, पायल वैद्य, संजीव कटवाल, राजीव सैजल के नाम शामिल हैं
भाजपा अध्यक्ष पद के चुनाव प्रभारी राजीव भारद्वाज ने प्रेस से बातचीत में कहा कि सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन भरने का समय था. दो बजे तक प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केवल एक डॉ. राजीव बिंदल की ओर से नामांकन प्राप्त हुआ. डॉ. राजीव बिंदल के प्रस्ताव के अनुमोदन तीन सेट के रूप में मिले. इसमें जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विधायक दल ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया.
अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में सभी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की ओर से अनुमोदन किया गया. वहीं, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ पार्टी पदाधिकारियों ने अनुमोदन किया. राजीव भारद्वाज ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया अभी जारी है.
कल सुबह 11 बजे पीटरहॉफ में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह हिमाचल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष और आठ राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों की आधिकारिक घोषणा करेंगे. राजीव भारद्वाज ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष और नई कार्यकारणी के नेतृत्व में ही साल 2027 का चुनाव लड़ा जाएगा.