Home >>Himachal Pradesh

मंडी आपदा पर राजीव बिंदल का कांग्रेस सरकार पर निशाना, बोले 'आठ दिन बाद भी शुरू नहीं हुआ पुनर्वास कार्य'

शिमला में आयोजित एक प्रेस वार्ता में हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मंडी में भारी बारिश ने भारी जान-माल की क्षति पहुंचाई, लेकिन सरकार अब तक प्रभावित क्षेत्रों में एक पत्थर तक नहीं हिला पाई.  

Advertisement
मंडी आपदा पर राजीव बिंदल का कांग्रेस सरकार पर निशाना, बोले 'आठ दिन बाद भी शुरू नहीं हुआ पुनर्वास कार्य'
Raj Rani|Updated: Jul 08, 2025, 04:42 PM IST
Share

Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान मंडी जिला में भयानक त्रासदी की आंखों देखी तस्वीर बयां की. उन्होंने कहा कि मंडी में भारी बारिश से जान-माल की भरी क्षति हुई है. इस दौरान डॉ. बिंदल ने सरकार पर पुनर्वास कार्यों में देरी करने का आरोप लगाया है. 

उन्होंने कहा कि अब तक आपदा प्रभावित चुनाव में सरकार ने एक पत्थर तक नहीं हिलाया. जरूरी मशीनरी नहीं पहुंची है और लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की सराहना करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष कई किलोमीटर पैदल चलकर आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंच रहे हैं.

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में आपदा ने भारी तबाही मचाई है. मंडी जिला में 48 लोग लापता हुए, अब तक 20 के शव मिले और 28 अब भी लापता हैं. लगभग 1 हजार मकानों को नुकसान हुआ है. करीब 500 मकान पूरी तरह समाप्त हो गए हैं और 200 पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं. डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा की संवेदनाएं आपदा प्रभावितों के साथ हैं. प्रदेश भाजपा ने मदद की पहल करते हुए पहले हजारों राशन की बोरियां जुटाई और मंडी पहुंचाई. कहा कि कल तक 1000 बर्तनों की किट मंडी पहुंच जाएगी.

डॉ. बिंदल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की भूमिका की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सबसे पहले आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे. पैदल दुर्गम इलाकों में पहुंचकर जमीनी स्थिति का हाल बताया. इसके बाद भाजपा ने टीम गठित कर सभी आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. डॉ. बिंदल ने सरकार की देरी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सरकार इतनी देरी से क्यों पहुंची. अभी तक सड़क बहाल नहीं हुई है. अल्टरनेट रास्ता नहीं खुल पाए और लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. 

थुनाग में सरकार अभी तक एक पत्थर नहीं हिला पाई. आपदा प्रभावित इलाकों में ज़रूरी मशीनरी उपलब्ध नहीं कराई गई है. डॉ राजीव बिंदल ने भाजपा पर राजनीति करने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर 20-20 किलोमीटर पैदल लोगों तक पहुंचना और लोगों को पानी राशन पहुंचाना राजनीति है तो राजनीति करते रहेंगे. डॉ. बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री को आपदा प्रभावित क्षेत्र में जाना चाहिए और लोगों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियां उन्हें उसी तरह से याद रखेंगी जैसे कि पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने 2005 में किन्नौर में आपदा के समय किया था.

Read More
{}{}